Breaking News

सगड़ी विधायक ने गडकरी से की सीधी मुलाकात, अमिला फ्लाईओवर पर अधिकारियों की फोन पर समीक्षा


रिपोर्ट: वीर सिंह

नई दिल्ली/मऊ। अमिला नगर क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर सगड़ी विधायक डॉ. एच. एन. सिंह पटेल ने एक बार फिर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान माननीय नितिन गडकरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर मौके की स्थिति और अब तक की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।


डॉ. एच. एन. सिंह पटेल ने बताया कि अमिला, मऊ क्षेत्र में एनएच-29 के फोरलेन निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को आवा-जाही में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए फ्लाईओवर या सुरक्षित अंडरपास की मांग लगातार उठाई जा रही है।


विधायक के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में अधिकारियों ने फोन पर ही अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट साझा की और कार्य की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक समाधान की दिशा में प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।

इस पहल के बाद अमिला और आसपास के इलाकों के लोगों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जल्द ही फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ठोस निर्णय लिया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी और स्थानीय जनजीवन को राहत मिलेगी।

और नया पुराने