Breaking News

एसएसपी डॉ. अनिल कुमार की जनसुनवाई, शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़, 17 दिसंबर। पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनसुनवाई की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में दूर-दराज से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें एसएसपी ने गंभीरता से सुना।



एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने सभी शिकायतों के निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर मामले का समाधान तय समय सीमा में किया जाए।


जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि आमजन को त्वरित और प्रभावी न्याय मिल सके।

और नया पुराने