Breaking News

सरायमीर में आटा चक्की से चोरी का प्रयास, बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सरायमीर (आजमगढ़)। थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम पारा में स्थित एक आटा चक्की की दुकान में चोरी की कोशिश करते हुए एक बाल अपचारी को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से चोरी की गई पूरी नकदी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को हुबईराम विश्वकर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा, निवासी ग्राम पारा, थाना सरायमीर ने थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि उसी दिन एक नामजद बाल अपचारी छत के रास्ते उसकी आटा चक्की की दुकान में घुसा और बिक्री के ₹5050 चोरी कर भागने का प्रयास करने लगा। मौके पर वादी और उसके पुत्र ने उसे पकड़ लिया। वादी का कहना है कि उक्त बाल अपचारी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है।

तहरीर के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 482/2025 धारा 305 व 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:55 बजे वादी बाल अपचारी और चोरी की रकम के साथ थाना कार्यालय पहुंचा। पूछताछ के दौरान बाल अपचारी ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

बरामदगी
बाल अपचारी के कब्जे से ₹500 के 10 नोट और ₹50 का एक नोट, कुल ₹5050 बरामद किए गए।

इस कार्रवाई को उप निरीक्षक हरिकेश शर्मा ने हमराहियों के साथ अंजाम दिया। मामले में आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।

और नया पुराने