मुबारकपुर पुलिस की कार्रवाई, चोरी की भैंसें, हथियार और वाहन बरामद
आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस ने भैंस चोरी कर उनका क्रूरतापूर्वक वध कर मांस विक्रय करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो भैंसें, अवैध हथियार, स्कॉर्पियो वाहन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। कार्रवाई के दौरान चार से पांच आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र अपनी टीम के साथ अलीनगर चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दरियाबाद पुल ओझौली मोड़ के पास पप्पू सिंह के खाली खेत में कुछ लोग चोरी की भैंसों को स्कॉर्पियो से लाकर उनका वध करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी। मौके से एक अभियुक्त स्कॉर्पियो के अंदर और एक बाहर खड़ा पकड़ा गया, जबकि अन्य फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से दो चोरी की भैंसें, दो चाकू, एक चापड़, एक लकड़ी का ठीहा, एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या HR 26 AD 0840 और एक मोटरसाइकिल संख्या UP 54 AU 1071 बरामद की। बरामद सामान को सील कर कब्जे में लिया गया और दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कलीम पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर और इमरान पुत्र अब्दुल मनान निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना मुबारकपुर में मुकदमा संख्या 535/25 के तहत बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त कलीम के खिलाफ आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में भैंस चोरी, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर अपराधों में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इमरान के खिलाफ वर्तमान मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह यादव, उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्र सहित थाना मुबारकपुर पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।