Breaking News

ऑपरेशन शिकंजा: फर्जी जमानत गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, एक और पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। जनपद में फर्जी जमानत के बड़े नेटवर्क पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना जहानागंज पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत दिलाने वाले एक वांछित पेशेवर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में अब तक कुल 53 फर्जी जमानतदार और अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं।


पुलिस के अनुसार, 12 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमे में खुलासा हुआ था कि डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट और अवैध शस्त्र जैसे गंभीर मामलों में बंद अभियुक्तों की जमानत के लिए फर्जी जमानतदारों का संगठित गिरोह सक्रिय है। एक ही जमानतदार द्वारा कूटरचित अभिलेखों का प्रयोग कर कई अभियुक्तों की जमानत कराई गई और पूर्व जमानतों की जानकारी जानबूझकर न्यायालय से छिपाई गई।

इस मामले में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 594/25, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस के तहत कुल 99 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें 50 जमानतदार और 49 मूल अभियुक्त शामिल हैं। इससे पहले 42 फर्जी जमानतदार और 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जहानागंज अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 17 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने परदेशी मोड़ के पास से वांछित अभियुक्त श्रीनिवास पुत्र नाथे, निवासी ग्राम अमदही, थाना जहानागंज, उम्र करीब 55 वर्ष को सुबह करीब 10:45 बजे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवम त्यागी, हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर चौहान और कांस्टेबल अमरजीत यादव शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत फर्जी जमानत के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


और नया पुराने