अवैध तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद, साथी फरार
आजमगढ़। थाना अहरौला क्षेत्र में रविवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और नकदी बरामद हुई है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 को रात करीब 1:18 बजे थाना अहरौला पुलिस रात्रि गश्त और संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम पश्चिम पट्टी महलिया के पास मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटरसाइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने महलिया के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही बाइक सवार अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शेरा सिंह यादव के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा अभियुक्त अंगद यादव फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव (25 वर्ष), निवासी कोर्राघाटमपुर, थाना अहरौला के रूप में हुई है। वह थाना अहरौला का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि शेरा सिंह यादव के खिलाफ लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह 1 नवंबर 2025 को माहुल बाजार स्थित एक क्लीनिक संचालक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने और विरोध पर मारपीट के मामले में वांछित था, तभी से फरार चल रहा था।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और 540 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस संबंध में थाना अहरौला में नया मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त अंगद यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।