आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़। थाना कन्धरापुर पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सेहदा अंडरपास के पास से की गई।
पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को थाना कन्धरापुर पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। इसमें बताया गया कि 15 दिसंबर की रात करीब 11 बजे पीड़िता शौच के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान अभियुक्त ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0 385/2025 धारा 65(1) बीएनएस एवं 4(2) पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 351(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई।
मंगलवार सुबह प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर अनुराग कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विशाल यादव पुत्र राजेश यादव निवासी औती पहलवानपुर थाना कन्धरापुर, उम्र करीब 19 वर्ष, को सुबह 7:10 बजे सेहदा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार के साथ कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल और कांस्टेबल सुजीत शर्मा शामिल रहे।