आजमगढ़। मिशन शक्ति अभियान फेस–5.0 के अंतर्गत बुधवार को परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक विवादों से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल तीन पत्रावलियों में संबंधित पक्षकारों को नोटिस और दूरभाष के माध्यम से उपस्थित होने के लिए बुलाया गया।
निर्धारित समय पर दो पत्रावलियों में दोनों पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित हुई। इनमें से एक प्रकरण में काउंसलिंग और अथक प्रयासों के बाद पति–पत्नी के बीच आपसी समझौता करा दिया गया। उक्त मामले में आवेदिका ने अपने पति पर भरण-पोषण न देने और मारपीट के आरोप लगाए थे।
सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की संयुक्त और अलग-अलग काउंसलिंग की गई। परामर्श के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दोनों का विवाह वर्ष 2022 में हुआ था। समझाइश के बाद पति–पत्नी ने पुराने मतभेद भुलाकर साथ मिलकर शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करने पर सहमति जताई।
शेष प्रकरणों में जहां पक्षकार उपस्थित नहीं हो सके या समझौता नहीं हो पाया, उन्हें अगली सुनवाई की तिथि से अवगत करा दिया गया है।
परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत पारिवारिक विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।