Breaking News

जीयनपुर में सघन चेकिंग अभियान, कोतवाल ने दिखाई सख्ती


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

जीयनपुर (आजमगढ़)। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जीयनपुर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने मंगलवार को चुनूगपार क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग कराई। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई, कागजात देखे गए और नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी गई।
चेकिंग अभियान के साथ ही कोतवाल राजकुमार सिंह ने क्षेत्र के शराब ठेकों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेका संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी हाल में ग्राहकों को बैठाकर शराब न पिलाई जाए। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

कोतवाल ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ठेका कर्मियों को आबकारी नियमों का सख्ती से पालन करने और आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता को सराहा और कहा कि ऐसे अभियानों से सड़क सुरक्षा और सामाजिक माहौल दोनों बेहतर होंगे। पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के सघन चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

और नया पुराने