आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
लालगंज (आजमगढ़)। बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज, गोसाई की बाजार में रविवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य हरी प्रसाद यादव के सौजन्य से गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव एडवोकेट ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की मदद करना हम सभी का दायित्व है। ऐसे कार्यों से न सिर्फ पीड़ितों को राहत मिलती है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की भावना भी मजबूत होती है। कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुग्रीव मास्टर ने की, जबकि संचालन चंद्रमोहन यादव एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में प्रिंस मौर्या, कैलाश यादव, रूपचंद कन्नौजिया, आर्यन यादव, सुशील यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।