आजमगढ़। मिशन शक्ति अभियान फेस–5.0 के अंतर्गत 17 दिसंबर 2025 को परिवार परामर्श केंद्र में प्राप्त तीन पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। संबंधित पक्षों को नोटिस और दूरभाष के माध्यम से उपस्थित होने के लिए बुलाया गया था।
निर्धारित तिथि पर दो पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। इनमें से एक प्रकरण में लगातार परामर्श और समझाइश के बाद आपसी सहमति से समझौता कराते हुए सौहार्दपूर्ण निस्तारण किया गया। यह मामला थाना महाराजगंज क्षेत्र की एक आवेदिका द्वारा अपने पति पर खान-पान, भरण-पोषण और देखरेख न करने के आरोप से जुड़ा था, जिसे पारिवारिक परामर्श के माध्यम से सुलझाया गया।
शेष एक पत्रावली में उपस्थित पक्षों को अग्रिम सुनवाई की तिथि से अवगत कराते हुए प्रकरण को नियमानुसार आगे बढ़ाया गया। वहीं, एक पत्रावली में पक्षकारों की उपस्थिति नहीं हो सकी।
परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान, महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और परिवारिक सौहार्द बनाए रखना है।