Breaking News

पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता रोमांचक मोड़ पर, फाइनल में डीआईजी कार्यालय बनाम रिजर्व पुलिस लाइन


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ स्थित मैदान पर आयोजित चार दिवसीय वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गई है। 15 दिसंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया था। सेमीफाइनल मुकाबलों में तेज रफ्तार खेल, सटीक स्मैश और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।


पहला सेमीफाइनल पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय और पुलिस कार्यालय की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2–0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।


दूसरा सेमीफाइनल रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ और सर्किल सगड़ी की टीमों के मध्य हुआ। इसमें रिजर्व पुलिस लाइन की टीम ने सधे हुए और आक्रामक खेल के दम पर 2–0 से मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट हासिल किया।

अब प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय और रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ की टीमों के बीच खेला जाएगा। फाइनल को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों और दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिसकर्मियों में खेल भावना, शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और आपसी समन्वय को बढ़ावा देना है।

और नया पुराने