Breaking News

साइबर क्राइम पुलिस की फुर्ती, 24 घंटे में ₹62 हजार साइबर फ्रॉड की रकम कराई वापस


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। थाना साइबर क्राइम, जनपद आजमगढ़ की त्वरित कार्रवाई से साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर पूरी धनराशि वापस मिल गई।


दिनांक 14 दिसंबर 2025 को कोतवाली आजमगढ़ निवासी दीपक कुमार राय ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई कि E-Challan APK फाइल के माध्यम से उनके क्रेडिट कार्ड से फ्लिपकार्ट पर ₹62,323 की अनधिकृत खरीदारी कर ली गई है।

शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाने की टेक्निकल टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित किया। पुलिस की सक्रियता से उक्त खरीदारी को निरस्त कराया गया और पूरी ₹62,323 की धनराशि उसी दिन पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई

राशि वापस मिलने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम में शामिल:
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल एजाज खान एवं कांस्टेबल कुंजबिहारी, थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़।


और नया पुराने