आजमगढ़। जनपद में कानून-व्यवस्था और लोकशांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 33 शस्त्र लाइसेंस धारकों के कुल 34 शस्त्र लाइसेंस निरस्त और निलंबित कर दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार संबंधित लाइसेंस धारकों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके कृत्यों से जनसुरक्षा, लोकशांति और आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन व्यक्तियों के पास शस्त्र रहना जनहित में नहीं है। इसी आधार पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त या निलंबित किए गए।
बताया गया कि जनपद में अभियान के तहत अब तक कुल 66 शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आगे भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि अपराध से जुड़े व्यक्तियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से आम नागरिकों की सुरक्षा को खतरा है, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।