Breaking News

कन्धरापुर में गैंगस्टर एक्ट की बड़ी कार्रवाई, तंत्र–मंत्र के नाम पर हत्या में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। थाना कन्धरापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रही अभियुक्ता शबनम पत्नी चन्दू को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्ता तंत्र–मंत्र और ओझाई के नाम पर संगठित गिरोह बनाकर लोगों से धन उगाही और महिलाओं के साथ आपराधिक कृत्यों में संलिप्त थी।

पुलिस के अनुसार, 7 जुलाई 2025 को दर्ज मुकदमे में आरोप है कि अभियुक्त चन्दू और उसकी पत्नी शबनम तंत्र–मंत्र के बहाने पीड़िता को घर से बुलाकर ले गए। वहां चन्दू, उसके दो सहयोगियों और शबनम ने मिलकर पीड़िता के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर तंत्र विद्या का भय दिखाते हुए पीड़िता का गला घोंट दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0 209/2025 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

जांच में सामने आया कि चन्दू पहले दिहाड़ी मजदूरी करता था, लेकिन बाद में पत्नी शबनम के साथ मिलकर तंत्र–मंत्र, टोना–टोटका के नाम पर लोगों को डराकर धन उगाही करने लगा। गिरोह द्वारा महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्र और अनैतिक कृत्य किए जाते थे। भय के कारण कोई भी इनके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

इन तथ्यों के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 14 दिसंबर 2025 को थाना कन्धरापुर में मु0अ0सं0 380/2025 धारा 2(ख)(1)/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता शबनम को आजमपुर चौराहे से लगभग 200 मीटर आगे, बिलरियागंज मार्ग पर रोड किनारे से समय 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्ता के विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्ता:
शबनम पत्नी चन्दू, निवासी ग्राम अवती पहलवानपुर, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 29 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार, हे0का0 कौशलेश सिंह, का0 धीरेन्द्र पासवान, म0आ0 रागिनी पाठक, थाना कन्धरापुर।

और नया पुराने