Breaking News

जहानागंज पुलिस का अभियान, 9 वारंटी गिरफ्तार


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में वांछित और वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जहानागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को थाना जहानागंज पुलिस टीम ने अलग-अलग गांवों से कुल 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जहानागंज अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बड़हलगंज, बुन्दा, समसुद्दीनपुर, हांसापुर, खल्लोपुर और सुम्भी गांवों में दबिश देकर वारंटियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार किए गए वारंटियों में फेकू विश्वकर्मा, इन्द्रदेव, रमावती, गुड्डू, सोनू, लालमन, रंगीला यादव, विध्याचल और ओमप्रकाश शामिल हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

और नया पुराने