Breaking News

सीएचसी देवगांव का सीएमओ ने किया निरीक्षण, गार्ड की कमी जल्द दूर करने का आश्वासन


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज, आजमगढ़। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ननकू राम वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) देवगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं सामान्य रूप से संतोषजनक पाई गईं। हालांकि, चिकित्सा अधीक्षक ने गार्ड की कमी की जानकारी दी, जिस पर सीएमओ ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र गार्ड की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
सीएमओ के अचानक पहुंचने से कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पाई गईं।

सीएमओ डॉ. ननकू राम वर्मा ने बताया कि खुम्हा देवरी गांव निवासी अंजू राम पत्नी साहबराज इलाज के लिए सीएचसी आई थीं, जिनमें खून की गंभीर कमी पाई गई। उन्हें तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू कराया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. अलका शर्मा, डॉ. गरिमा चौधरी, डॉ. फडिस कुमार, बिशाल राय, अभिनव सिंह, फार्मासिस्ट रमाशंकर, आरती तिवारी, भावना, अभिषेक, नंदकिशोर, दीपक कश्यप, सुधाकर और सुनील कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने