Breaking News

पूर्व चेयरमैन और उसके भाई पर गंभीर आरोप: नशा देकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो, FIR दर्ज।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: आजमगढ़ में एक युवती ने दो सगे भाइयों पर शोषण, ब्लैकमेल और नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह पूरा मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर बताया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती के मुताबिक उसकी मुलाकात मार्च 2021 में कृपाशंकर यादव, निवासी हसनपट्टी थाना जीयनपुर, से हुई थी। बातचीत बढ़ी और फरवरी 2024 में कृपाशंकर ने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने भरोसा किया, लेकिन उसका आरोप है कि 30 अगस्त 2024 को कृपाशंकर उसे रोडवेज के पास यशोदा लॉज ले गया और शादी का झांसा देकर जबरन संबंध बनाए। उसी दौरान उसने फोटो और वीडियो भी तैयार कर लिए।
इसके बाद वह लगातार उसी वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करता रहा और साथ रहने का दबाव बनाता रहा। युवती का कहना है कि जब यह बात उसके बड़े भाई हरिशंकर यादव, पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत जीयनपुर, को पता चली तो उसने भी उसे फोन कर बुलाया। आरोप है कि वह अपनी कार से युवती को लक्ष्मीरामपुर स्थित घर ले गया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका शोषण किया। होश आने पर उसे वापस छोड़ दिया गया।
युवती ने बताया कि जून 2025 के बाद कृपाशंकर ने पूरी तरह बात करना बंद कर दिया और शादी से मुकर गया। वह धमकी देने लगा कि मामला उठाया तो जान ले लेगा। इसके बाद युवती को शक हुआ कि दोनों भाई शुरू से ही उसके साथ धोखा कर रहे थे।
28 नवंबर को पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना-पत्र देकर दोनों भाइयों के खिलाफ कोतवाली शहर में केस दर्ज करने और सुरक्षा देने की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला अब जिले में चर्चा का विषय है और पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है।

और नया पुराने