आज़मगढ़: थाना जीयनपुर क्षेत्र में सड़क हादसे से हुई मौत के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला 3 दिसंबर का है, जब ग्राम जमालुद्दीन पट्टी निवासी सुबाष पाल के पिता हरिश्चन्द्र पाल सड़क किनारे बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई।
परिवार की तहरीर पर थाना जीयनपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। केस की जांच उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा कर रहे हैं।गिरफ्तारी अभियान के दौरान 4 दिसंबर को पुलिस टीम ने नामजद आरोपी रामशब्द (निवासी बलुआ पोखरा, कलाफनपुर, थाना घोसी, मऊ) को अजमतगढ़–जीयनपुर मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र लगभग 26 वर्ष है। उसे कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल रविन्द्र यादव शामिल रहे।