आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र की सेठाकोली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई । जिससे परिवार में कोहराम मच गया ।
इस घटना की जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दवन पुत्र शिवबचन यादव उम्र 13 वर्ष घर से कुछ दूरी पर भैंस चराने गया था। जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई। साथ में भैंस चराने वाले युवकों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना रौनापार थाने को दी। सूचना मिलते ही रौनापार एसआई रामजीत ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही ग्राम प्रधान उमेश यादव ने बताया हमारे गांव में यह दुखद घटना है परिवार की जो भी संभव मदद होगी उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।