Breaking News

देश, राज्य और समाज निर्माण में सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका: एसएसपी

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

पुलिस लाइन में 69 आरक्षी पास आउट

आज़मगढ़: आज दिनांक- 24.06.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में 69 सिपाहियों का परेड की सलामी लेते हुए उनका पास आउट हुए, सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि सिपाही पुलिस विभाग की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी होती है। सिपाहियों का ही जनता से सीधा संवाद होता है। देश, राज्य व समाज निर्माण में सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पुलिस की वर्दी पाना मुश्किल होता है। सैकड़ों अभ्यर्थियों में से एक को सिपाही बनने का मौका मिलता है। जहां भी आप की तैनाती रहे। वहां पूरी लगन ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। आपके काम व व्यवहार से ही पुलिस की छवि बनाती है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा 69 आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी व साथ ही आरक्षियों की बनी तीन टोलियों में से अन्तःकक्षीय परीक्षा में प्रथम- आलोक राज(रोल न0- 195), बाह्य कक्षीय परीक्षक में प्रथम स्थान- शिवम तिवारी (रोल नं0- 199) तथा अन्तः व बाह्य कक्षीय परीक्षा में प्रथम स्थाना- मोहित सिंह यादव (रोल नं0- 249) को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजुद रहें।

और नया पुराने