आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
विधायक के पत्र के बाद भी नही लगा उच्च छमता युक्त ट्रांसफार्मर।
हर महीने जल रहा ट्रांसफार्मर 300 घर मे फैला अंधेरा।
आजमगढ़: तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर के मुहल्ला आजाद नगर व कुरैश नगर का ट्रासंफार्मर हर महीने जल रहा है जिसके कारण कई कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती हैं ।ट्रांसफार्मर क्षमता १०० केवीए की है जो की पर्याप्त नहीं है ओवरलोड होने के कारण यह ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी जल रहा है। आए दिन खूटी जलती रहती है और अंत में ट्रांसफार्मर जल जाता है।जबकि सगड़ी विधायक बंदना सिंह ने भी पूर्व में विभाग को 250 केवीए की छमता का ट्रांसफार्मर विधायक निधि से लगाने को पत्र अधिशासी अभियंता को लिखा था पर अबतक 100 केवीए के ट्रांफार्मर की छमता नही बढ़ाई गई जबकि कस्बा में 300 कनेक्शन धारक इस ट्रांसफार्मर से बिजली उपयोग करते है।
वही बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के कारण 300 घरों में अंधेरा पसरा रहता है ऊपर से भीषण गर्मी और अंधेरे में लोग जीने को विवश हैं जबकि जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र पर भार क्षमता बढ़ाने के लिए भी कस्बा वासियों ने कई बार शिकायत की पर घटिया ट्रांसफार्मर बार-बार लगाए जाने से ट्रांसफार्मर जल जाया कर रहा है इसके बावजूद ट्रांसफार्मर की भार क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है जिसको लेकर कस्बा वासियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और मांग की थी जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए एवं भार क्षमता बढ़ाई जाए कस्बा वासियों ने आरोप लगाया कि 3 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है पर विभाग बेफिक्र होकर सोया हुआ है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है की इस ट्रासंफार्मर की भार क्षमता १०० केवीए से बढ़ाकर २५० केवीए किया जाना अति आवश्यक है जिसके लिए जीयनपुर विघुत उपकेंद्र से जेई और एसडीओ द्वारा संस्तुति सहित स्टीमेट बनाकर डेढ साल पहले डिवीजन आफिस आजमगढ़ भेजा गया है परंतु अधिकारीयों की लापरवाही और मनमाने रवैये के कारण डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर की भार क्षमता नहीं बढ़ी जिसका खामीयाजा इस भीषण गर्मी में जनता को उठाना पड़ रहा हैं । बड़े अधिकारीयों से बात करने पर कोई जवाब नहीं मिलता है केवल टाल मटोल करते हुए डेढ़ साल बीत गया और बिजली आपूर्ति बाधित होने से आए दिन लगभग 300 घर इस समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि विभाग को ना कनेक्शन धारकों की चिंता है और ना ही स्थानीय विधायक द्वारा लिखे गए पत्र के जिस वजह से लोग अंधेरे और गर्मी में जीने को विवश है इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में नेहाल मेहदी, जीशान मेहदी, फहद खान, काजिम खान, जावेद अहमद, मुर्तुजा खान, शिवचन चौहान, रईस कुरैशी, साहू बारी, रिंकू बारी आदि उपस्थित थे।
हरैया गेहू क्रय केंद्र पर सड़क जाम कर कांग्रेसियों ने किसानों के साथ गेहू खरीद को जारी रखने की मांग।
खड़ी लगभग तीन दर्जन से अधिक ट्रालियों में जम गए गेहू।
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया अंतर्गत हरैया विपणन केंद्र पर कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री ने किसानों के साथ रजादेपुर-- भीमबर को जाम करके धरना प्रदर्शन करते हुए लगभग 40 से ऊपर ट्रालियों में किसानों का गेहूं खरीद नहीं हो पाई है। जिन्हें खरीद करने की मांग करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और आत्मदाह की धमकी दी। 22 को ही कांग्रेसियों ने क्रय केंद्रों पर धरना देकर क्रय किसानों का गेहू क्रय करने की मांग की थी और नही होने पर तीन दिन बाद धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी।
वही विपणन केंद्र पर सुबह करीब 12 बजे से धरना सड़क जाम कर के धरने पर बैठे किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जब तक खरीद नहीं की जाती तब तक धरना जारी रखने का एलान करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।इस दौरान रौनापार पुलिस ने पहुंचकर उनको समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया पर लोग नहीं माने।और मौके पर जिलाधिकारी को आने का मांग करते हुए किसानों ने अभिलंब खरीद किए जाने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि लगभग 9 जून से ही खरीद नहीं की जा रही है और ना ही सरकार ने 15 के बाद जो खरीद करने की समय सीमा बढ़ाने के बाद भी खरीद नहीं की गई। जिस वजह से लगभग 3 दर्जन से ऊपर किसानों की ट्रालियां जो क्रय केंद्रों पर खड़ी की गई है। वह भी जो ट्रालियां खड़ी है उसमें भरा गेहू जमने लगा है। पर न तो जिला अधिकारी और ना ही सरकार को किसानों का दर्द दिखाई दे रहा है। जबकि टोकन भी जारी किए गए हैं पर अब तक खरीद नहीं हुई और 22 तारीख की शाम को ही मशीनों का कोड लॉक कर दिया गया एवं खरीद को बंद कर दिया गया।जिस वजह से किसान परेशान है और खरीद नहीं होने पर अब आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं ।वही हरैया विपणन प्रभारी एस एम आई रत्न कृष्णम ने बताया कि सरकार चाहे तो खरीद कर सकती है हम खरीद करने को तैयार हैं पर सरकार मशीनों का कोड खोले हमारा उसमें कोई दोस्त नहीं है हमने सार्वजनिक अवकाश के दिन भी देर रात तक खरीद की है ।अभी कुछ किसानों का खाता गलत होने के कारण उनके खाते में पैसा नहीं पहुंच पाया है लगभग 90 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सगड़ी मयंक मिश्रा ने धरना समाप्त कराते हुए 37 किसानों के टोकन लेकर जिलाधिकारी को भेजने का आस्वाशन देते खरीद जिनको टोकन जारी किया गया है उनकी खरीद करने का भरोसा भी दिया।
इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अरविंद जैसवार के नेतृत्व में चल रहा धरना तब जाकर समाप्त हुआ।
इस दौरान मुकेश राय अजीत राय विजय मिश्रा रामानंद शर्मा पद्मम चौहान,तेजप्रताप राय की,रामजीत,संजय राय अरबिंद मिश्रा अरबिंद जैसवार,मोहमद तस्लीम सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
किसानों ने जीयनपुर मुबारकपुर मार्ग पर किया चक्का जाम।
गेहूं की खरीद ना होने से आक्रोशित हैं लोग।
कोतवाल के समझाने पर हटे किसान।
आजमगढ़: सगड़ी तहसील के जीयनपुर स्थित क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद न होने से नाराज किसानों ने गुरुवार को जीयनपुर मुबारकपुर मार्ग पर गेहूं से लदी ट्राली खड़ी कर घंटो चक्का जाम किया। जीयनपुर कोतवाल हिमेंद्र सिंह के समझाने और आश्वासन पर किसानों ने जाम हटाया।
जाम का नेतृत्व कर रहे मोनू पुत्र अनिल सिंह ने कहा कि हम लोगों ने मई महीने में रजिस्ट्रेशन कराया था और 2 जून से गेहूं लदी ट्राली को क्रय केंद्र जीयनपुर पर लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन अभी अभी तक खरीद नहीं हो पाई है। जिसके चलते हमारा गेहूं बरसात में भीग कर बर्बाद हो रहा है। कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। विवश होकर हम लोगों को चक्का जाम करना पड़ रहा है। अगर खरीदारी नहीं हुई तो पूरे ब्लॉक के किसान तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे।
थाना-गम्भीरपुर
पुलिस मुठभेड़ मे तीन लुटेरे गिरफ्तार, स्विप्ट गाड़ी, अवैध तमंचा, कारतूस, 17 ATM कार्ड , 01 लैपटाप, नगदी रुपये भी बरामद।
आज़मगढ़: वर्ष 2014-15 में अभियुक्त संतोष गिरी द्वारा UBI फूलपुर से एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाते से 37,500/- निकाला तथा दिनांक- 13.05.2021 को अभियुक्तगण अजीत राय, सतोष गिरी तथा गगनदीप द्वारा रात्रि में हनुमान मंदिर के पास पन्दहा रोड में विसम्बर पाण्डेय के किराने कि दुकान में घुसकर दाल, चीनी, गुटखा, तेल मसाला, कोल्ड्रिंक आदि चोरी की गयी।
दिनांक- 07.06.2021 को अभियुक्त संतोष गिरि , अजीत व अन्य के द्वारा थाना मेहनाजपुर के ग्राम बेलाघोरी नहर पुलिस के पास 25000 हजार रूपये व एटीएम लूटा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये गये अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्तगण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया मय हमराह द्वारा कस्बा गोसाई की बाजार मे मौजूद थे की तभी भ्रमण करते हुए उ0नि0 शंकर कुमार यादव चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार थाना गम्भीरपुर मय हमराह आ गये पुलिस टीम आपस मे अपराध व अपराधियो के बारे मे बातचीत कर रही थी कि तभी मुखविर खास ने आकर सूचना दिया की कुछ शातिर किस्म के बदमाश एक लाल रंग की स्वीफ्ट गाडी से किसी घटना को अंजाम देने के लिये बहादुरपुर अमौडा नहर पुलिया के पास खडे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम बाउम्मीद गिरफ्तारी बहादुरपुर अमौडा नहर पुलिया के पास पहुची तो देखा कि उक्त नहर पुलिया के पास लाल रंग की स्वीफ्ट गाडी खड़ी है जिसमे कुछ लोग बैठे है कि पुलिस टीम द्वारा घेरकर गाडी मे बैठे बदमाशो को रोका एंव टोका गया तो इस पर चालक सीट की बायी तरफ बैठे व्यक्ति द्वारा प्रभारी निरीक्षक को जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर किया संयोग वस ट्रेनिग के दौरान सिखलाय़ी के कारण हिकमत अमली से नीचे झुक जाने के कारण बाल बाल बच गये तथा फायर के उपरान्त तीन बदमाश गाडी से उतरकर भागने का प्रय़ास किये कि पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेर मारकर आवश्यक बल प्रयोग करके तीनो बदमाशो को गाडी के पास ही गाडी सहित पकड़ लिया गया तथा जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अजीत राय उर्फ अतुल पुत्र कृपाशंकर राय निवासी ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया तथा जामा तलाशी से एक अदद तमंचे 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतुस 315 बोर व 1500/- रुपया बरामद हुआ । दुसरे व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम गगनदीप s/o रामावतार राजभर निवासी ग्राम भादों थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ की जामा तलाशी से विभीन्न बैंको के क्रमशः 17 अदद ATM कार्ड व 300 रूपया बरामद हुआ, पकडे गये तीसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संतोष गिरी पुत्र ओम प्रकाश गिरी निवासी ग्राम कैथीशंकरपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद लैपटाप लेनेवो , एक अदद स्कैनर तथा एक अदद प्लास्टिक की चुनौटी मे फिट की गयी मशीन युक्त यन्त्र व 1000/- रुपये नगद बरामद कर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ विवरणः- पकडे गये तीनो बदमाशो से कडाई से पूछताछ की गयी तो सभी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताय की काम धंधा के अभाव मे जीवन यापन हेतु हम लोग लोगो का ATM कार्ड धोखे से बदलकर स्कैनर व लैपटाप की सहायता से ATM कार्ड का क्लोन तैयार कर ATM के माध्यम से पैसा निकाल लेते है तथा कुछ लोगो के ATM को धोखे से बदलकर उसके पिन की जानकारी कर ATM से पैसा निकाल लेते है जब इस काम मे सफल नही हो पाते है तो चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते है । आगे मोके पर बरामद गाडी स्वीफ्ट को आगे पिछे देखा गय़ा तो आगे नम्बर प्लेट DL 8 CP 0188 लगा है जिसका वास्तविक नंम्बर DL 8 CP 0138 किन्तु पुलिस व लोगो से बचने हेतु हम लोग नम्बर प्लेट बदल दिये है।
पंजीकृत अभियोग..
1-मु.अ.स. 125/21 धारा 307/420/467/468/471 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
2-मु.अ.स. 126/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अजीत राय उर्फ अतुल पुत्र कृपाशंकर राय निवासी ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
2. गगनदीप पुत्र रामावतार राजभर निवासी ग्राम भादों थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
3. संतोष गिरी पुत्र ओम प्रकाश गिरी निवासी ग्राम कैथीशंकरपुर थाना देवगांव आजमगढ़
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1-अजीय राय –
1. मु.अ.स. 252/17 धारा 147/148/149/307/308/323/324/504 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
2. मु.अ.स. 35/20 धारा 323/504/506 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
3. मु.अ.स. 99/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
4. मु.अ.स. 61/21 धारा 392/411 भादवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ़
2- संतोष गिरीः-
1. मु.अ.स. 29/15 धारा 419/420 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2. मु.अ.स. 34/15 धारा 401 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
3. मु.अ.स. 99/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
4. मु.अ.स. 61/21 धारा 392/411 भादवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ़
3- गगनदीप- 1- मु.अ.स. 99/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
बरामदगीः-
1- एक अदद गाडी स्विफ्ट नं0 DL8 CP 0188 एक अदद तंमचा 315 बोर , एक-एक अदद जिन्दा व खोखा कारतूस 315 बोर , 2- 17 अदद विभिन्न बैंको का ATM कार्ड , एक अदद लैपटाप लेनेवो, एक अदद स्कैनर ,
3- एक प्लास्टिक की चुनौटी जिसमे मशीन फीट है।
4- चोरी का 20 किग्रा मटर का दाल , लूट के 2500/- रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. ज्ञानू प्रिया प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर आजमगढ़
2. उ.नि. शंकर कुमार यादव चौकी प्रभारी गोसाई की बजार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
3. का0 बैजनाथ सरोज थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
4. का0 सतोष मिश्रा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
5. हे0 का0 रामचन्दर यादव चौकी गोसाई की बजार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
6. का0 संजीव यादव चौकी गोसाई की बजार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
7. का0 रघुवीर यादव चौकी गोसाई की बजार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
8. का0 सत्य प्रकाश सरोज चौकी गोसाई की बजार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
9. म.का. स्वप्निल सक्सेना थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
थाना सरायमीर
सरायमीर: पुलिस बल पर हमलावर गोवध अधिनियम के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चापड़, चाकू, ठिहा, बाइक बरामद।
आज़मगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व गोवध से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में एंव प्रभारी निरीक्षक थाना सरायमीर आजमगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 23.06.2021 को मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम बखरा मय फोर्स के मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी। तो अभि0 गण जान से मारने की नियत से चापड़ से पुलिस टीम पर हमला कर दिये। जिनको पुलिस टीम द्वारा समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार कर अभि0 गणों के कब्जे से गोवंश से सम्बन्धित उपकरण की बरामदगी करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/21 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0, 86/21 , 87/21 व 88/21 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अभि0 गणों को सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।
पुछताछ का विवरणः- अभि0 गणों से पूछताछ करने पर बता रहे है कि साहब हम लोग अपने गैंग के साथ मिलकर गोवंस को काट कर मांस को बेचकर जो भी पैसा मिलता था उसी से अपने परिवार का खर्च चलाते थे साहब हम लोगो से बहुत बड़ी गलती हो गयी है
पंजीकृत अभियोग-
● मु0अ0सं0 85/2021 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
● मु0अ0सं0 86/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
● मु0अ0सं0 87/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
● मु0अ0सं0 88/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. तारिख पुत्र दिलशाद निवासी डिग्घीपुर वार्ड नं0 02 निजामबाद थाना निजामबाद जनपद आजमगढ़
2. साकिब पुत्र स्व0 फारूख निवासी बखरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3. हारिस उर्फ सद्दाम पुत्र मो0 इरसाद निवासी बखरा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
बरामदगी-
1- दो अदद चापङ, दो अदद चाकू, एक अदद रेती , 2- एक अदद ठिहा, एक अदद नायलान की रस्सी
3- चार अदद खुर घुटने से निचे का व एक अदद मो0सा0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 रामप्रसाद यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
2. उ0नि0 श्याम सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3. हे0का0 अरुण कुमार चौबे थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
4. का0 ऋषभ शुक्ला थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
5. का0 राहुल कन्नौजिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
6. हे0का0 रामअवध आजाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
7. का0 रत्नेश प्रसाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
8. का0 अनिल कुमार सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
9. का0 विकास प्रजापति थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
10. महिला आरक्षी श्रुति पाठक व महिला आरक्षी शालू सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
थाना कोतवाली
ब्लाक प्रमुख चुनाव:भारी संख्या में बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर,4 अभियुक्त गिरफ्तार,असलहे बरामद।
आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुआ जिसके क्रम में -
प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता, व0उ0नि0 ब्रह्मदीन पाण्डेय, उ0नि0 संजय तिवारी, उ0नि0 कमल नयन दूबे, उ0नि0 कमलकान्त वर्मा मय हमराहीगण थाना कोतवाली आजमगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.6.21 को समय 09.30 pm बजे ग्राम आहोपट्टी से 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक जरब राइफल 315 बोर, एक जरब रिपिटर 12 बोर, एक जरब पिस्टल मय कारतूस, खोखा कारतूस बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 184/21 धारा 3/ 25/ 30 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण—
1. मु0अ0सं0 184/21 धारा 3/ 25/ 30 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1.राकेश यादव पुत्र सुबेदार यादव साकिन आहोपट्टी पठखौली थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
2.विनोद यादव पुत्र दयाराम यादव साकिन जमालपुर काजे थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
3. छोटू खान पुत्र अतीक खान साकिन अशधीरपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़
4. कमलेश यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम जगदीशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
बरामदगी माल का विवरण-
एक जरब राइफल 315 बोर, एक जरब रिपिटर 12 बोर, एक जरब पिस्टल 32 बोर, 5 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 35 खोखा कारतूस 315 बोर, 23 खोखा कारतूस 7.62 mm कार्टेज रिम स्नाइपर के, 30 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 94 खोखा कारतूस 12 बोर, 14 खोखा कारतूस रिवाल्वर 32 बोर, दो अदद लाइसेंस पिस्टल/रिपिटर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमारह थाना-कोतवाली, आजमगढ़
2. व0उ0नि0 ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमारह थाना-कोतवाली, आजमगढ़
3. उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर मय हमारह थाना-कोतवाली, आजमगढ़
4. उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी एलवल मय हमारह थाना-कोतवाली, आजमगढ़
5. उ0नि0 कमलकान्त वर्मा चौकी प्रभारी रोड़वेज मय हमारह थाना-कोतवाली, आजमगढ़
6. हे0कां0 महेन्द्र यादव मय हमारह थाना-कोतवाली, आजमगढ़
थाना कोतवाली
कोतवाली: 10 हजार रुपये का ईनामिया सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।
आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मु0अ0सं0 68/21 धारा 395,342,412 भादवि तथा मु0अ0सं0 72/21 धारा 307/34 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुआ जिसके क्रम में -
उ0नि0 विनय कुमार दुबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर, उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा चौकी बलरामपुर, मय प्रभारी स्वाट टीम नि0 प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव मय हमराही कर्मचारीगण व कां0 इन्द्रजीत चौधरी, कां0 अमरजीत निषाद, कां0 संजय वर्मा, कां0 अरबिन्द राम, कां0 सुनील कुमार गुप्ता थाना कोतवाली आजमगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.6.21 को समय 10.30 pm पर ग्राम हरिहरपुर मोड़ बहद ग्राम बिमटी से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व फायरशुदा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 185/21 धारा 307 भादवि व धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण—
1. मु0अ0सं0 185/21 धारा 307 भादवि व धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1.असहद पुत्र महबुल्ला निवासी सदरूद्दीनपुर रन्नो थाना बक्सा जनपद जौनपुर (10 हजार रुपये का ईनामिया)
2.इस्तेयाक अहमद पुत्र मो0 इसराइल साकिन चौरारी बाजार थाना मड़ियाहु जनपद जौनपुर
बरामदगी माल का विवरण-
एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व फायरशुदा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1.उ0नि0 विनय कुमार दुबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
2.उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा चौकी बलरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
3.कां0 इन्द्रजीत चौधरी, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
4.कां0 अमरजीत निषाद, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
5.कां0 संजय वर्मा, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
6.कां0 अरबिन्द राम, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
7.कां0 सुनील कुमार गुप्ता थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
थाना कोतवाली
कोतवाली: अम्बेडकर मूर्ति को तोड़कर जाति संगत की योजना बनाने वाले 02 वांछित गिरफ्तार।
आज़मगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुआ जिसके क्रम में -
उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी बलरामपुर मय हमराह कां0 अरूण कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 183/21 धारा 120बी, 153क,295 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण द्वारा थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा किये जा रहे निरोधात्मक व अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से बौखला कर स्थानीय पुलिस की छवि को खराब करने के आशय से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने तथा जातीय संघर्ष की स्थिति उत्पन्न करने के आशय से थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बद्दोपुर में बनी अम्बेडकर प्रतिमा जो एक वर्ग विशेष के श्रद्धा एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है को तोडने का कुत्सित षडयन्त्र रचे है जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त के आलावा जिला कारागार में निरुद्ध विवेक सिंह पता अज्ञात भी शामिल रहा है। यदि पुलिस द्वारा स्थानीय द्वारा आसूचना एकत्र कर मुखबिर खास को लगाकर अभियुक्तगण को तत्काल नही पकडा जाता तो अवश्य ही वर्ग संघर्ष एवं जातीय संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.6.21 को समय 02.00 am पर ग्राम बद्दोपुर में अरबिन्द उपाध्याय के घर के सामने 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक अदद लोहे की राड बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण—
1. मु0अ0सं0 183/21 धारा 120बी, 153क,295 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1.विजय सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली आजमगढ़
2.महेश सिंह पुत्र शिवसंकर सिंह नि0 म0न0 72 वार्ड नं0 4 ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली आजमगढ़
बरामदगी माल का विवरण-
एक अदद लोहे की राड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1.उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी बलरामपुर
2.कां0 अरूण कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
थाना पवई
पवई: 10 किग्रा0 अवैध गांजा व अपाची मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष पवई के पर्यवेक्षण में उ0नि0 सुनील कुमार सरोज चौकी प्रभारी मित्तुपुर उ0नि0 मनोज कुमार विश्वकर्मा के द्वारा मय हमराहियान के अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंगव मादक पदार्थो की बरामदगी एवं वांछित अभियुक्ततो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम देखभाल क्षेत्र करते हुए बह्द ग्राम चकिया (सुलेमापुर) निर्माणाधीन हाईवे पुलिया के नीचे पहुंचे थे कि मैनुद्दीनपुर गांव की तरफ से एक मोटर सायकिल आती हुई दिखाई दी जिसे पास आने पर रोकने का ईशारा किये कि मोटर सायकिल पर सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम को अचानक एकाएक पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किये कि सड़क पर पड़े कीचड़ में मोटर सायकिल फिसल गई और मोटर सायकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटर सायकिल सहित गिर गये कि पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकिल से गिरे दोनों व्यक्तियों को मोटर सायकिल सहित पकड़ लिये गये। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुनील कुमार यादव उर्फ डब्लू यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी ग्राम अम्बारी हाजीपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बताया तथा दूसरे ने अपना नाम सूरज मौर्या S/O बाबूराम मौर्या निवासी मुत्कल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ बताया दोनो के कब्जे से दो प्लास्टिक की सफेद बोरी मे 10 किग्रा0 नाजायज गांजा बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP62AZ9889 अपाची आरटीआर का कागजात तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहे, कारण बताकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तगणो को समय करीब 03.25 बजे सुलेमापुर हाइवे पुलिया के पास हिरासत पुलिस में लिया गया बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 76/21 धारा 8/20 NDPS Act बनाम1. सुनील कुमार यादव उर्फ डब्लू यादव पुत्र तिलकधारी यादव साकिन अम्बारी हाजीपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2. सूरज मौर्या s/o बाबूराम मौर्या साकिन मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. सुनील कुमार यादव उर्फ डब्लू यादव पुत्र तिलकधारी यादव साकिन अम्बारी हाजीपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2. सूरज मौर्या s/o बाबूराम मौर्या साकिन मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 76/21 धारा 8/20 NDPS Act
आपराधिक इतिहास –सुनील यादव के विरूद्ध
1. मु0अ0सं0 157/20 धारा 8/20 NDPS Act थाना पवई जनपद आजमगढ
2. मु0अ0सं0 76/21 धारा धारा 8/20 NDPS Act थाना पवई जनपद आजमगढ
3. मु0अ0सं0 153/17 धारा 392 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ
4. मु0अ0सं0 157/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 थाना बरदह जनपद आजमगढ
5. मु0अ0सं0 583/17 धारा 379 भादवि थाना खेता सराय जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 585/17 धारा 392 भादवि थाना खेता सराय जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0 1106/17 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 थाना खेता सराय जनपद जौनपुर
8. मु0अ0सं0 657/17 धारा 307,419,420,467,468,471 भादवि थाना चंदवक जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0 658/17 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चंदवक जनपद जौनपुर
10. मु0अ0सं0 136/15 धारा 406 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ
बरामदगी
10 किग्रा0 अवैध गांजा
एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या UP62AZ9889 अपाची आरटीआर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुनील कुमार सरोज
2. उ0नि0 मनोज कुमार विश्वकर्मा
3. हे0का0 संतोष चतुर्दवेदी
4. का0 संजीव यादव
5. का0 विवेक शाहू
6. का0 केशर यादव
थाना फूलपुर
फूलपुर: गैंगेस्टर एक्ट का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार।
आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह थाना फूलपुर आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखवीर खास की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 90/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंग0 एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ से सम्बन्धित अभि0 किशन यादव पुत्र स्व0 इन्द्रजीत यादव साकिन अताईपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को माहुल तिराहा से आज दि0 24.06.2021 को समय 04.00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
सम्बन्धित मुकदमा
मु0अ0सं0 90/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंग0 एक्टथाना फूलपुर जनपद आजमगढ
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 27/19 धारा 419,471भा0द0वि0 व 63 आबकारी अधि0 थाना फूलपुर जनपदज आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 90/2021 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
किशन यादव पुत्र स्व0 इन्द्रजीत यादव साकिन अताईपुर थाना फूलपुर आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि सन्तोष कुमार सिंह (एसटीएफ लखनऊ),
2. हे0का0 जावेद आलम सिद्दिकी
3. हे0का0चन्द्रप्रकाश मिश्रा
4. हे0का0 मृत्युन्जय कुमार सिंह
5. आरक्षी मुनेन्द्र सिंह
6. कमाण्डो राजकुमार
उत्तर प्रदेश भूजल (प्रबन्धन एवं विनियमन) अधिनियम-2019 की बैठक आयोजित
आजमगढ़ 24 जून-- मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश भूजल (प्रबन्धन एवं विनियमन) अधिनियम-2019 की बैठक आयोजित की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि भारी ड्रिल करने वाली मशीनों को हर हाल में उद्योग विभाग में रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित किया जायेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक ऐसे सरकारी आवास अथवा अर्द्धसरकारी सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि किसान/घरेलू उपभोक्ताओं को भी नलकूप अथवा बोरिंग के लिए अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं जिन्होने भूजल निकासी हेतु सबमर्सिबल पम्प अथवा अन्य संबंधित उपकरण लगा रखा हैं, उनको प्रत्येक दशा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को स्थपित करना अनिवार्य किया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु प्रत्येक चरण में सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/प्राधिकरणों/सहायता प्राप्त संस्थानों/निजी क्षेत्रों की संस्थाओं/ स्कूल/कालेज/तकनीकी/मेडिकल कालेज इत्यादि मे रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु 01 वर्ष का समय दिया जायेगा। द्वितीय चरण (प्रथम चरण की समाप्ति के 01 वर्ष के बाद) मे ऐसे अन्य उपभोक्ता जिनके भवनों का क्षेत्रफल 300 वर्ग मी0 से अधिक हो अथवा जिन्होने सबमर्सिबल पम्प लगा रखे हैं, में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु 01 वर्ष का समय दिया जायेगा। उक्तानुसार निर्धारित अवधि की समाप्ति के पश्चात सभी उपभोक्ता रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करने के बाद आनलाइन वेब पोर्टल पर सूचित करेंगे। निर्धारित अवधि के पश्चात भी जिन उपभोक्ताओं ने मानक के अनुसार रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का निर्माण नही किया है, उन पर प्राधिकरण द्वारा जनपदीय परिषद/संबंधित समितियों के माध्यम से निर्धारित अर्थदण्ड/पेनाल्टी वसूलने के निर्देश दिये जायेंगे। ऐसे उपभोक्ताओं के सबमर्सिबल पम्प अथवा समतुल्य उपकरणों को तत्काल सील बन्द कर दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि समस्त समितियों द्वारा अपने क्षेत्रों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग के प्रोत्साहन हेतु गोष्ठिया/नुक्कड़ नाटक/कवि सम्मेलन/प्रचार प्रसार कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जनपदीय परिषद के द्वारा निष्क्रिय कूपों को पुर्नजीवित करने के कार्य कराये जायेंगे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल संचयन के विभिन्न माडलों यथा हैण्डपम्प से गिरने वाले फालतू जल को संचित करने, इत्यादि को जल संचयन की कार्ययोजना में सम्मिलित किया जायेगा। ऐसी समस्त संस्थाएं जिनके द्वारा किसी भी प्रकार के स्कूल/कालेज/इंस्टिट्यूट को मान्यता/एनओसी प्रदान की जाती है, उनको अपने मानकों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की अनिवार्यता को सम्मिलित करना होगा।
इस अवसर पर भूगर्भ जल विभाग के नोडल अधिकारी/हाइड्रालाजिस्ट, आनन्द प्रकाश ने भूगर्भ जल विभाग के विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया।
उक्त बैठक में इंजीनियर कुलभूषण सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतें सहित समस्त विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: 26 जून 2021 से नामांकन प्रक्रिया के साथ निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ।
आजमगढ़ 24 जून-- अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सम्बंध में नवीन दिशा निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होने बताया कि जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुका है, जिसमें दिनांक 26 जून 2021 से नामांकन प्रक्रिया के साथ निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ होकर दिनांक 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे के मध्य मतदान, तदुपरान्त मतगणना कार्य की समाप्ति पर परिणाम की घोषणा के साथ समाप्त होगी। इसी प्रकार जनपद में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के निर्वाचन की प्रक्रिया भी जल्द ही आरम्भ होने की सम्भावना है। जनपद में विभन्न त्योहरों, दिनांक 21 जुलाई 2021 को बकरीद, दिनांक 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस समारोह, दिनांक 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन के आयोजन तथा उ0प्र0 शासन व विभिन्न सेवा/चयन आयोगों द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के दृष्टिगत अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित किया है, जो तात्कालिक प्रभाव से जनपद आजमगढ़ की सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत लागू होगा। उन्होने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के सम्बन्ध में जारी आदेशों/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
यह आदेश जनपद की सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उन्होने कहा कि समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आदेश का प्रभावी माध्यमों के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जनपद आजमगढ़ को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आदेश की अवहेलना संज्ञान लेकर अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु अधिकृत किया गया है। चूँकि उपरोक्त आदेश को तत्कालिक प्रभाव से पारित करने की आवश्यकता है और समय की कमी है। अतः यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किये जा रहे है, यदि कोई व्यक्ति इस आदेश के सम्बन्ध मे आवेदन करना चाहे या छूट या शिथिलता चाहे तो वह जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन या सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन कर सकता है, जिस पर सम्यक् सुनवाई/विचारोपरांत आवेदन के सम्बन्ध मे समुचित आदेश पारित किये जा सकेगें। इस आदेश का उल्लघंन विभिन्न अधिनियमों में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत भी दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश दिनॉक 21 अगस्त 2021 तक अथवा शासन से इस सम्बंध में कोई अन्य निर्देश प्राप्त होने तक जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगा।
10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक सम्पन्न।
आजमगढ़ 24 जून-- उ0प्र0 राज्य विकास सेवा प्राधिकरण एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ओम प्रकाश वर्मा-III विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) की अध्यक्षता में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, बैंक अधिकारियों तथा बीमा कम्पनियों के पैनल अधिवक्तागण की बैठक दिनांक 23 जून 2021 को सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ आम जनमानस से अपील करने के निर्देश दिये कि ऐसे वाद जिनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हो सकता है, दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, सुश्री अनीता ने बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे अपने यहाॅ निस्तारित होने वाले चिन्हित वादों की सूची दिनांक 05 जुलाई 2021 तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि चिन्हित वादों की सूची राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
सभी दीवानी व फौजदारी अदालतें फिर से नियमित तौर पर खुलेगी।
पीठासीन अधिकारी अदालतों में बैठकर न्यायिक कामकाज निपटाएगें।
गवाही के लिए जिला जज की अनुमति जरूरी रहेगा।
आजमगढ़ 24 जून-- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के निर्देशानुसार सभी दीवानी व फौजदारी अदालतें फिर से नियमित तौर पर खुलेगी। पीठासीन अधिकारी अदालतों में बैठकर न्यायिक कामकाज निपटाएगें। गवाही के लिए जिला जज की अनुमति जरूरी रहेगा। अदालतों में अधिवक्ता के अलावा किसी अन्य का प्रवेश वर्जित रहेगा। अदालतों का रोजाना सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। सभी दावे, अपील रिवीजन व प्रार्थनापत्रों को केन्द्रीकृत करते हुए एक ही कम्प्यूटर कक्ष में प्रस्तुत करने की व्यवस्था की गयी है। कोरोना को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के नए दिशा-निर्देशों के तहत जिला जज/अध्यक्ष ने मंगलवार को सर्कुलर जारी किया है। उल्लेखनीय है कि महामारी को लेकर बीती 17 अप्रैल से अदालतों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद अर्जेंट मामलों के लिए विशेष अदालतें ही लगाई जा रही थी। सभी मामलों का दायरा ऑनलाईन व सुनवाई वर्चुअल माध्यम से की जा रही थी।
जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सतत प्रवर्तन के निर्देश दिये गए है।
आजमगढ़ 24 जून-- आम जन मानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सतत प्रवर्तन के निर्देश दिये गए है।
तत्क्रम में आज अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ0 दीनानाथ यादव के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी तहबरपुर व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद द्वारा आशीष कुमार राय पुत्र निवास राय के मिठाई बनाने का कारखाना जोकि ग्राम किशनपुर थाना तहबरपुर के अंतर्गत स्थित है, पर छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान डोडा बर्फी, कलाकंद व मिल्क केक के 03 नमूने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के उल्लंघन के संदेह पर जांच हेतु संग्रहीत कर खाद्य प्रयोगशाला भेज दिया गया। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
घाघरा नदी में बाढ़ के जल स्तर की स्थिति पढ़े खबर।
आजमगढ़ 24 जून-- घाघरा नदी में बाढ़ के जल स्तर की सूचना के अनुसार उल्टहवा में महुला बांध, स्माइलपुर में गढ़वल बांध तथा गांगेपुर में गेज स्थल पर घाघरा नदी का पानी नही है तथा बरदहुआ नाला पर घाघरा नदी 71.14 गेज घटाव पर एवं डिघिंया नाला पर घाघरा नदी 70.56 गेज घटाव पर है। इसी के साथ ही टौंस बांध के सेन्ट्रल गेज स्थल पर 68.580 गेज के साथ टौंस नदी घटाव पर है। उक्त जानकारी इन्चार्ज, बाढ़ नियन्त्रण कक्ष आजमगढ़ ने दी है।
कोविड-19 के संक्रमण के दौरान निराश्रित हुए बच्चों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा बैठक।
आजमगढ़ 24 जून-- उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की माननीय सदस्या डॉ0 शुचिता चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आजमगढ़ मंडल के जनपद बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण के दौरान निराश्रित हुए बच्चों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गईl
डॉ0 शुचिता चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निराश्रित हुए बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिलाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है उनका विशेष ध्यान रखते हुए पढ़ाई, खाना एवं उनके संरक्षण की व्यवस्था की जाएl उन्होंने कहा कि तीनों जनपदों के अंतर्गत निराश्रित हुए बच्चों का विस्तृत विवरण बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएl उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सत्यापन कराकर स्कूल में प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित करेंl
डा0 चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नया सवेरा योजना के अंतर्गत बच्चों को श्रम (मजदूरी) से मुक्त किया जाएl उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को समझाकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाएंl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन बच्चों के पिता की कोविड-19 से मृत्यु हो गई है उसे सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों कि जो भी प्रमाण पत्र बनने हैं, आपस में समन्वय स्थापित कर तत्काल लाभान्वित करेंl
मा0 सदस्य ने सभी विभागीय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर बच्चों के हित में काम करेंl उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों को लाभान्वित करना एवं संरक्षण देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैl इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिएl
इससे पूर्व मा0 सदस्य, शुचिता चतुर्वेदी ने जनपद मऊ के तहसील मुहम्मदाबाद गोहना मे शिशु गृह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्दाबाद गोहना का निरीक्षण कियाl इसी के साथ ही मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ में बनाए गए पीकू वार्ड का निरीक्षण किया तथा कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कियाl
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तीसरी लहर में बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाएl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित कर लिया जाएl निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त कियाl उन्होंने तत्काल सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दियाl उन्होंने अस्पतालों मे साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन फागिंग आदि लगातार कराने के निर्देश दिएl
बैठक में आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों, बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl