Breaking News

हरैया गेहू क्रय केंद्र पर सड़क जाम कर कांग्रेसियों ने किसानों के साथ गेहू खरीद को जारी रखने की मांग।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

खड़ी लगभग तीन दर्जन से अधिक ट्रालियों में जम गए गेहू।

आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया अंतर्गत हरैया विपणन केंद्र पर कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री अजीत राय ने किसानों के साथ रजादेपुर-- भीमबर को जाम करके धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि- लगभग 40 से ऊपर ट्रालियों में किसानों का गेहूं खरीद नहीं हो पाई है। जिन्हें खरीद करने की मांग करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और आत्मदाह की धमकी दी। 22 जून को ही कांग्रेसियों ने क्रय केंद्रों पर धरना देकर क्रय किसानों का गेहू क्रय करने की मांग की थी और नही होने पर तीन दिन बाद धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी।


 वही विपणन केंद्र पर सुबह करीब 12:30 बजे से धरना सड़क जाम कर के धरने पर बैठे किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जब तक खरीद नहीं की जाती तब तक धरना जारी रखने का एलान करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।इस दौरान रौनापार पुलिस ने पहुंचकर उनको समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया पर लोग नहीं माने।और मौके पर उपजिलाधिकारी को आने की मांग करते हुए किसानों ने अभिलंब खरीद किए जाने की मांग की।
पीसीसी सदस्य मुकेश राय ने आरोप लगाया कि लगभग 9 जून से ही खरीद नहीं की जा रही है और ना ही सरकार ने 15 के बाद जो खरीद करने की समय सीमा बढ़ाने के बाद भी खरीद नहीं की गई। जिस वजह से लगभग 3 दर्जन से ऊपर किसानों की ट्रालियां जो क्रय केंद्रों पर खड़ी की गई है।
जिला महामंत्री अजीत राय ने बताया कि- जो ट्रालियां खड़ी है उसमें भरा गेहू जमने लगा है। पर न तो जिला अधिकारी और ना ही सरकार को किसानों का दर्द दिखाई दे रहा है। जबकि टोकन भी जारी किए गए हैं पर अब तक खरीद नहीं हुई और 22 तारीख की शाम को ही मशीनों का कोड लॉक कर दिया गया एवं खरीद को बंद कर दिया गया।जिस वजह से किसान परेशान है और खरीद नहीं होने पर अब आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं ।
वही हरैया विपणन प्रभारी एस एम आई रत्न कृष्णम ने बताया कि सरकार चाहे तो खरीद कर सकती है हम खरीद करने को तैयार हैं पर सरकार मशीनों का कोड खोले हमारा उसमें कोई दोस्त नहीं है हमने सार्वजनिक अवकाश के दिन भी देर रात तक खरीद की है ।
अभी कुछ किसानों का खाता गलत होने के कारण उनके खाते में पैसा नहीं पहुंच पाया है लगभग 90 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सगड़ी मयंक मिश्रा ने धरना समाप्त कराते हुए 37 किसानों के टोकन लेकर जिलाधिकारी को भेजने का आस्वाशन देते खरीद जिनको टोकन जारी किया गया है उनकी खरीद करने का भरोसा भी दिया।
इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अरविंद जैसवार के नेतृत्व में चल रहा धरना तब जाकर समाप्त हुआ।
इस दौरान मुकेश राय अजीत राय विजय मिश्रा रामानंद शर्मा पद्मम चौहान,तेजप्रताप राय की,रामजीत,संजय राय अरबिंद मिश्रा अरबिंद जैसवार,मोहमद तस्लीम सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

और नया पुराने