आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
गेहूं की खरीद ना होने से आक्रोशित हैं लोग।
कोतवाल के समझाने पर हटे किसान।
आजमगढ़: सगड़ी तहसील के जीयनपुर स्थित क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद न होने से नाराज किसानों ने गुरुवार को जीयनपुर मुबारकपुर मार्ग पर गेहूं से लदी ट्राली खड़ी कर घंटो चक्का जाम किया। जीयनपुर कोतवाल हिमेंद्र सिंह के समझाने और आश्वासन पर किसानों ने जाम हटाया।
जाम का नेतृत्व कर रहे मोनू पुत्र अनिल सिंह ने कहा कि हम लोगों ने मई महीने में रजिस्ट्रेशन कराया था और 2 जून से गेहूं लदी ट्राली को क्रय केंद्र जीयनपुर पर लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन अभी अभी तक खरीद नहीं हो पाई है। जिसके चलते हमारा गेहूं बरसात में भीग कर बर्बाद हो रहा है। कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। विवश होकर हम लोगों को चक्का जाम करना पड़ रहा है। अगर खरीदारी नहीं हुई तो पूरे ब्लॉक के किसान तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे।
