गांधी इंटर कॉलेज व महा विद्यालय मालटारी पर वीवीपैट मशीन से चला मतदाता जागरूकता अभियान।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

खेल खेल में दी गई मतदाता जागरूकता की जानकारी ।

मतदान हमारा अधिकार इससे बनती सरकार ।

रंगोली व पोस्टर बना छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज व महाविद्यालय मालटारी पर मतदाता जागरूकता अभियान उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को वीवीपैट मशीन के द्वारा वोटिंग प्रणाली व उससे निकलने वाले पर्ची दिखाने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा लायें बैनर पर छात्र-छात्राओं ने खेल के माध्यम लूडो सांप सीढ़ी व अन्य खेलों के माध्यम से जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता हेतु अपने परिवार घर व गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया इस अवसर पर 5 टीमें गठित कर छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कार सगड़ी तहसील पर 25 तारीख को दिया जाएगा ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पोस्टर में छात्र-छात्राओं ने मतदान हमारा अधिकार इससे बनती सरकार , अपनी सरकार स्वयं चूनूंगा मतदान जरूर करूंगा , कर्तव्यों से कोई ना रुठे किसी का वोट ना छूटे , हम सब का अरमान जरूरी मतदान आदि नारे लिखे पोस्टर बनाए वहीं इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नाटक व गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सविता राय संचालन दीपक राय ने किया इस अवसर पर प्राचार्य रामअवध यादव हसीन खान अरुण मिश्रा नायब तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी आदर्श श्रीवास्तव लाल जी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं व अध्यापक उपस्थित रहे ।

और नया पुराने