खसरा एवं रूबैला टीकाकरण अभियान, शौचालय निर्माण में लापरवाही पर जिलाधिकारी नेे दिया निर्देश।

मऊ।

रिपोर्ट: ज्ञानेंद्र तिवारी

मऊ। जी0ओ0 टैगिंग की स्थिति एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियांे का कैम्प लगाकर उन्हे लाभान्वित करने के सम्बन्ध मंे समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा खसरा एवं रूबैला टीकाकरण अभियान मंे काफी लापरवाही मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा इसकी समीक्षा करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये।

 जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जिस स्कूल मंे टीकाकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो उसका प्रमाण पत्र स्कूल के प्रधानाचार्य से निश्चित ले, तथा जितने भी गांवांे मे बच्चों का टीकाकरण हो जाता है उसकी सूची तथा जितने बच्चों का नही हुआ है उनका टीकाकरण कराकर सूची को प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा मंे खसरा एवं रूबैला टीकाकरण मंे मऊ जनपद की प्रगति काफी खराब रहने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को इसमंे प्रगति लाने एवं जनपद की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी एवं अल्प संख्यक अधिकारी को जिस स्कूल एवं मदरसों में टीकाकण नही हुआ है उसका चिन्हाकन कर टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये तथा जो भी स्कूल एवं मदरसों के प्रधानाचार्य टीकाकरण करने से मना करते है तो उनकी मान्यता रद्द करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह सरकार द्वारा चलायी जा रही एक अहम योजना है यह बच्चों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है बच्चे के पैदा होते ही बीमारियां भी जन्म लेती है कुछ बीमारिंया ऐसी होती है जिन्हे जन्म के बाद खत्म किया जा सकता है पुराने समय मंे यह संभव नही था क्योकि लोगो को जानकारी नही रहती थी कि बच्चे को कौन से टीके कब और किस बीमारी से बचने के लिए लगाना चाहिए। बच्चों की टीका सारणी होती है जिसके अनुसार उन्हे टीका लगाया जाता है। जिनका समय पर लगना जरूरी है। क्योंकि इन टीकों का समय पर न लगने से बच्चें को खसरा, टाईफाईड, पोलियों और मरस जैसी खतरनाक बीमारियां होती सकती है। इसलिए समय-समय पर बच्चांे को टीका अवश्य लगाना चाहिए। रूबैला के उपचार के लिए कोई निश्चित इलाज नही। इस रोग बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण अनुभाग-2 लखनऊ द्वारा वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला विधवा पेंशन/दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत हेतु दिनांक 20 जनवरी,2019 से 30 जनवरी,2019 के बीच विधानसभावार कैम्प लगाकर छुटे हुए पात्र लाभार्थियों का आवेदन पत्र भरकर पेंशन भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जितने भी शौचालय का निर्माण कराना है उनका निर्माण जल्द से जल्द करा लें तथा फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश सख्त जिला पंचायत राज अधिकारी को दियेे।

उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी  उपस्थित रहें। 

और नया पुराने