Breaking News

फेसबुक आईडी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने मुकदमा दर्ज।

आज़मगढ़।

सरायमीर। स्थानीय थाना क्षेत्र के असाढ़ा गांव मोलवी जमील अहमद तहरीर पर  सैय्यद आफीरन नाम की फेसबुक आईडी के विरोध फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी एवं बीना अनुमति के फोटो लगाने के सम्बंधित धारा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सरायमीर ग्राम असाढ़ा निवासी मोलवी जमील अहमद अंसारी पुत्र मोहम्मद  इद्रीस अंसारी ने थाना में तहरीर दी है कि मेरे गांव के मेरे गांव के अबुशाद पुत्र इलियास ने मुझे बताया कि सैय्यद आफरीन नाम की फेसबुक आईडी पर आपके खिलाफ झूठे आरोप, अभद्र टिप्पणी के साथ आपके फोटो भी लगाए गए हैं। मैंने इस बात को गांव लोगों से कहा तो वह लोग सैय्यद आफरीन नामक फेसबुक पर मेरे सम्बन्ध में लिखी गई बातों का स्क्रीन शाट निकाल कर दिया। पीड़ित मोलवी की तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 10/19 धारा 500, 504, 66 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं पर शिबली कालेज के पूर्व महामंत्री कासिफ ने मोलवी जमील के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि एक अध्यापक के विरोध अभद्र टिप्पणी छात्रसंघ कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता।



मोहम्मद यासिर सरायमीर

और नया पुराने