Breaking News

शहीद परिवारो ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़। 

पाकिस्तान का पुतला फूंक कर जताया विरोध।

प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सगड़ी को सौपा।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के शहीद पार्क अंजान शहीद में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की प्रतीक प्रतिमा के सामने खड़े होकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गयी और पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध जताया। वही लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। तो लोगो ने शहीद पार्क अंजान शहीद से केशवपुर जंगल तक कैंडिल मार्च निकाला और शहीद पार्क पर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शहीद के परिजन मौजूद रहे ।

सगड़ी 

वही शहीद परिवारो ने पांच सूत्री मांगों के साथ उपजिलाधिकारी सगड़ी को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित  ज्ञापन सौपा और जनपद के शहीद परिवारो ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की तरफ से एव विभिन्न युद्धों में शहीद हुए जवानों  के परिजनों की ओर से गोरीपोरा के शहीदों के परिजनों के हितार्थ हम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विभिन्न युद्धों में शहीद हुए जवानों के परिजन हैं। हम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अवंतीपोर के निकट गोरीपोरा में 14 फरवरी 2019 को हुए आत्मघाती हमले मे शहीद हुए जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस कायराना युद्ध की कड़ी निंदा करते हैं तथा अपनी भावनाओं से आपको अवगत कराते हुए गोरीपोरा के शहीद परिजनों के हित में यह मांग पत्र प्रस्तुत करते हैं -  

1-मीडिया में आ रही रिपोर्ट के आधार पर यह सूचनायें मिल रही हैं कि पैरामिलिट्री फोर्स के शहीदों को ’शहीद’ का दर्जा नहीं दिया जाता। गोरीपोरा का आत्मघाती हमला देश के खिलाफ किसी युद्ध की विभिषिका से कम नही है। अगर यह जवान एक युद्ध में शहीद हुए हैं तो इन्हे भी एक शहीद का सम्मान मिलना चाहिये तथा शहीदों को दी जाने वाली सारी सुविधायें प्रदान की जानी चाहिये।

2- इस हमले में अलग-अलग प्रदेशों के जवान शहीद हुए हैं किसी प्रदेश में सहायता राशि प्रदेश सरकार द्वारा 1 करोड़ दी जा रही है तो किसी प्रदेश में 25 लाख। सहायता राशि में असमानता समाप्त करते हुए प्रदेशों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक शहीद जवानों के परिजनों को कम से कम एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाय। 

3- शहीदों की विधवाओं को आजीवन पेंशन व आश्रितों को नौकरी प्रदान की जाय। 

4- मोर्चे पर तैनात जवानों को आधुनिक सुरक्षा उपकरण मुहैया करायी जाय ।

5- यथाशिघ्र जवानों और देश की जनभावना के अनुरूप कार्रवायी की जाय। निवेदक शहीद परिजन सामान्य नागरिक प्रमोद यादव  (परिजन कारगिल शहीद रामसमुझ यादव )डा. अंजना सिंह (पुत्रवधु वीर चक्र विजेता शहीद सौदागर सिंह)  बिरजू पटेल ( पिता शहीद गुलाब सिंह पटेल (चंद्रावती देवी( पत्नी शहीद टेलू राम )जान्हवी भारती ( पत्नी शहीद सिनोद कुमार )   सीताराम यादव ( पिता शहीद रमेश यादव ) आदि ने मांग की। इस दौरान राजनाथ यादव, राकेश कुमार यादव, हारुन खान, प्रदीप तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्रा राजेश यादव, रामआशीष यादव,शिवेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


                           

और नया पुराने