Breaking News

गैस एजेंसी मालिक से असलहा सटाकर तीन लाख की लूट।

महराजगंज।

रिपोर्ट: अम्बेश शुक्ला

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र सिधवारी स्थित आनंद नगर इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर बैठे एजेंसी मालिक को असलहा सटाकर दो बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर तीन लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कैंपियरगंज जंगल की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े तीन लाख लूट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एजेंसी मालिक अरविंद जायसवाल गोदाम पर बैठकर हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश गोदाम के बाहर आए। एक बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठा रहा, जबकि दूसरे ने गोदाम के अंदर जाकर एजेंसी मालिक को कट्टा सटा कर कैश काउंटर में रखा तीन लाख रुपये निकाल लिए। रुपये लेने के बाद दोनों बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद एजेंसी के कर्मचारियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे दूर जा चुके थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी सभी रास्तों की घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू किया लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।  एएसपी आशुतोष शुक्ल ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर  दिया जाएगा

और नया पुराने