Breaking News

नौजवान छात्रों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में छात्र संघ पाधिकारियो ने फूंका पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला सरकार से किया मांग हमारे जम्मु कश्मीर के फुलवामा में जो CRPF के 44 जवान शहीद हुए है उनके बदले हमे 500 सिर चाहिए उन आतंकवादियों  के घरों के सर चाहिए

छात्र संघ अध्यक्ष सत्यम चौबे ने कहा की हम भारतीय सेना के ऊपर इस तरह के हमले बर्दास्त नहीं करेंगे और  छात्र नेता पुरेंद्र सिंह ने कहा कि फुलवामा में जो CRPF काफिले में हमले हुए है। इस हमले से हम सरकार से मांग करते है कि जिस तरह से हमारे जवानों के सर काटे गए है। उसी तरह से एक और सर्जिकल स्ट्राइक सरकार करे। हम सरकार के साथ खड़े है। और सगड़ी तहसील के सभी छात्र संघ के पदाधिकारियों के द्वारा सरकार को ये समर्थन है बदले में हमे हमारे जवानों के ऊपर इस हमले का जवाब चाहिए ।इस तरह से नारे लगाते हुए जीयनपुर के पीजी कालेज से 100 की संख्या में एकत्रित होकर छात्र जीयनपुर मुख्य चौराहे पर आकर पाकिस्तान और आतंकवाद के ख़िलाफ़ पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान सूर्यप्रकाश सिंह, छोटू बाबा, शिवम मिश्रा, शिवम राय, विकास राय, सिद्धनाथ राय, बृजेश गौड़, सोनू सोनकर, संजय सोनकर, अभिषेक त्रिपाठी, हिमांशु जायसवाल, जयप्रकाश सिंह,अनिल राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने