चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र शिक्षकों को वितरित।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिले।

598 प्राथमिक शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण।

आजमगढ़-सगड़ी तहसील क्षेत्र के कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ के प्रशिक्षण हाल में चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र हुआ वितरित प्रमाण पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिले।जानकारी के अनुसार शुक्रवार से प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जो 15 दिसंबर से 19 दिसम्बर तक किया गया वहीं 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक दुसरे बैंच का प्रशिक्षण शिक्षकों को कराया गया। शनिवार की शाम 3 बजे खंड शिक्षा अधिकारी के एन सिंह ने 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान प्रमाण पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल गए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी के एन सिंह ने बताया कि  शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के कुल 598 प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण कुल 6 बैच में दिया जाना है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को निपुण विद्यालय बनाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण निपुण विद्यालय बनाने के संबंध में कारगर साबित होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रशिक्षक अनिल मिश्रा,कुसुम पांडेय, कमलनयन यादव, विमल प्रकाश सहित शिक्षक वरुण राय,हुमा प्रवीन, अवधेश यादव अंशु राय दिनेश पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

और नया पुराने