आज़मगढ़:
आजमगढ़ मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित शाहगढ बाजार में शुक्रवार को शाम 6:30 बजे ग्रामीण युवाओं ने जम्मूकश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए देश के जवानों के विरोध में एकत्र होकर कैंडिल मार्च निकालें और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया ।
आत्मघाती हमले में मरे हुए लोगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जगह-जगह हो रहा है इसी कड़ी में शाहगढ बाजार में ग्रामीण युवाओं ने एकत्र होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर घटना की निंदा की और मृतकों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया । तत्पश्चात शाहगढ मुख्य चौराहा से एक कैंडिल मार्च निकाला गया जो पूरे बाजार में भ्रमण किया ।भ्रमण करने के बाद पुनः कैंडल मार्च जुलूस वापस मुख्य चौराहे पर आकर पुतला फूका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस दौरान थाने की पुलिस बल भी मौजूद रही । कैंडिल मार्च व विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान महेंद्र मौर्य,बृजेश गुप्ता,अरविंद मौर्य,मनीष सोनकर,गोलू, प्रदीप चौहान, टीपू चौधरी, इंद्रेश मौर्य, संजय मौर्य कुंवर सिंह सूरज मौर्य आशीष मौर्य, श्यामसुंदर मौर्य, समीर खान, समीर कुरेशी, अजय मौर्या, अनिल सोनकर,शुभम गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे।