अयोध्याधाम।
अयोध्या जिले मेंएस्सेल गुरूकुल विद्यापीठ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रत्येक शनिवार को अनवरत खिचड़ी सहभोज का हुआ शुभारम्भ कार्यक्रम विगत पिछले बत्तीस भण्डारो के बाद तैंतीसवा भण्डारा समस्त भक्तगणो की सेवा हेतु पौराणिक हनुमान मंदिर खपराडीह (पांडेय का पुरवा) बीकापुर-अयोध्या * में बड़े ही भव्य रूप से हुआ
जिसमे मुख्य अतिथि अम्बेटकरनगर सांसद के पुत्र श्री अवनीश पांडेय जी व् विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजकुमार पांडेय के कर कमलो से प्रारम्भ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा प्रभु श्री राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व् दीप प्रजव्ल्लित कर विधि पूर्वक पूजन किया , उसके उपरान्त मैनेजर ट्रस्टी विपिनेष पांडेय जी ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण , अंगवस्त्र व् स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया व छेत्र के बहुत से वरिष्ठ लोगो को माल्यार्पण व् अंग्वस्त्र भेट कर सम्मानित किया जिसमे साथ में विशेष सहयोग गिरिजाशंकर तिवारी जी \nभाजपा नेता श्री सियाराम सर्राफ जी , रामचंदर उर्फ़ भुईधर तिवारी, श्री निवास तिवारी जी (पूर्व जिलापंचायत सदस्य) , श्री गंगाराम वर्मा जी( जिलापंचायत सदस्य) , प्रेम नारायण पांडेय , ध्रव पांडेय जी , अविनाश वर्मा , विवेकानंद पांडेय जी , मोहम्मद हारून , भास्कर तिवारी , दिनेश यादव , शेरबहादुर वर्मा , लल्लन पांडेय , रामबरन शुक्ला जी , सुरेंद्र तिवारी , पत्रकार राजेंद्र तिवारी , संजय सिंह आलोक सिंह , अर्पणलाल श्रीवास्तव अभिषेक , व् ट्रस्ट के सभी सम्मानित पदाधिकारियों की रही जिसमे साथ में अवधेश पांडेय , शिवाकांत तिवारी , संतोष पांडेय , संतोष पाठक , पवन गुप्ता , जयदीप पांडेय , बीकापुर के समस्त साथीगण के साथ बहुत सारे लोग मौजूद रहे , भंडारा सायं २ बजे से प्रारम्भ होकर देर रात तक चला जिसमे कई हजारो की संख्या में भकगणो ने खिचड़ी प्रसाद प्राप्त किया।
रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र