Breaking News

सीआरपीएफ के जवानों पर कायराना हमले को लेकर पाकिस्तान का फूंका पुतला

आज़मगढ़।

सरायमीर  पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर कायराना हमले को लेकर सरायमीर नगर के विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पाकिस्तान के आंतकवाद का पुतला लेकर कस्बा के चौक से जुलूस के साथ निकलकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए मेन रोड पुलिस बूथ पर पहुंचकर पुतला को फूंकते हुए शहीदों के आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा

 और आंतकवाद को मूंह तोड़ जवाब देने की माँग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार के नाम थानाध्यक्ष सरायमीर विजय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर विवेक बरनवाल नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद सरायमीर, राम प्रकाश यादव चेयरमैन , सन्तोष सेठ बजरंग दल संयोजक, अनिल सेठ विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष फुलपुर, सुजीत बरनवाल, मनोज, रामशरन मौरया, अमीत, रजनीश, अमरनाथ सेठ, अमीत चौरसीया, असलम, पकंज प्रधान, गुलशन प्रजापती आदी रहे ।



मोहम्मद यासिर सरायमीर

और नया पुराने