आजमगढ़।
सरायमीर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कोरौली बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में लगे समर शेबुल को अज्ञात चोरों ने उड़ाया ग्राम प्रधान ने थाने में दी तहरीर।जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम प्रधान इन्द्रावती ने थाना सरायमीर में तहरीर दी कि गांव प्राथमिक विद्यालय में पीने के पानी के लिए 25 जनवरी 019 को प्रधान निधि से समर शेबुल लगा था जिसको 12 फरवरी 019 की रात को अज्ञात चोरों ने उठा ले गए । 13 फरवरी 019 विद्यालय खोलने पर समर शेबुल चोरी की सूचना दी। पुपुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।