मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
वर्षों से बिजली विभाग के लटके हुए तार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के तिवारी पट्टी ग्राम सभा में 11000 वोल्टेज के बिजली विभाग के लटके हुए तार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पूर्व में कई बार की जा चुकी है शिकायत ग्रामीणों ने बिजली के लटके हुए तार के नीचे विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर किया प्रदर्शन ।
विदित हो वर्ष 2008 में अंबेडकर गांव चयन होने पर राजीव गांधी विद्युतीकरण गांव में जगह-जगह तार व खंभे लगाए गए हैं। विगत सात-आठ वर्षों से तिवारी पट्टी ग्राम सभा के हरिजन बस्ती व साहनी बस्ती में जा रहे सड़क के किनारे 11000 वोल्टेज के तार लटके हुए हैं। जिससे बड़ी दुर्घटना घटने का ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में अंमुआरी विद्युत स्टेशन व अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है। किंतु अब तक तार सही नहीं किया गया जिसकों लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान मुख्य रूप से संजय साहनी, झिंनकु राम, बालकिशन, सहादुर, बालचंद, निर्मला, शारदा, सुमित्रा, सुखी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।