एनआरसी एवं सीएए को लेकर कुछ जगहों पर पूर्व के जुमा में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रही फोर्स तैनात।

आज़मगढ़।

सरायमीर. स्थानीय थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुमा की नमाज से पूर्व उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ नरेन्द्र गौड़ व मण्डल आयुक्त आजमगढ़ कांकलता संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीण एसपी नागेंद्र प्रताप सिंह , सीआरओ हरीशंकर व सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए फूलपुर के लिए रवाना हो गए। जुमा की नमाज को देखते हुए सरायमीर कस्बा में ग्रामीण एसपी, सीआरओ व सीओ फूलपुर सिविल पुलिस व एआरएफ फोर्स के साथ मौजूद रहे। काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनाती के सम्बन्ध ग्रामीण एसपी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज जुमा का दिन है। एनआरसी एवं सीएए को लेकर कुछ जगहों पर पूर्व के जुमा में विरोध प्रदर्शन हो था इसलिए फोर्स तैनात की गई। हम ने यहां पूर्व में सम्मानित व्यक्तियों की बैठक की  जिसमें लोगों को एनआरसी एवं सीएए के सम्बन्ध बताया गया जिसको लोगों ने और दूसरों समझाया जिससे फूलपुर, सरायमीर व निजामाबाद में पूर्णरूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है जुमा की नमाज अदा के समय क्षेत्र के सभी मस्जिदों के पास एसआई के पुलिस मौजूद रहे और थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।

मोहम्मद यासिर सरायमीर
और नया पुराने