बायोमेट्रिक (AEPS) के माध्यम से धोखाधडी करके लोगो के बैक खातो से लाखो रुपये निकालने वाला अपराधी गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना मुबारकपुर : बायोमेट्रिक (AEPS) के माध्यम से धोखाधडी करके कई लोगो के बैक खातो से लाखो रुपये निकालने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार बायोमेट्रिक उपकरण बरामद।
शिकायतकर्ता सूखा देवी व अन्य 07 निवासीगण ग्राम महुआ मुरारपुर  थाना जहानागंज आजमंगढ की लिखित तहरीर पर मु.अ.स.007/020 धारा 419,420  भादवि व 66 डी आई0 टी0 एक्ट  थाना जहानागंज आजमगढ पर पंजीकृत किया गया जिसमें उनके बैक खातो से कई तिथियो में बायोमेट्रिक AEPS के माध्यम से धोखा धडी करके करीब डेढ लाख  रुपये निकाल लिया गया था इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा तत्काल अनावरण एवं गिरफ्तारी के लिए थाना जहानागंज, थाना मुबारकपुर एवं साईबर सेल को निर्देशित किया गया था।  

प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्र ,उ.नि. श्रीकृष्ण प्रजापति मय हमराही कर्म.गण को क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे मे प्रकाश आये अभियुक्त आशीष राजभर पुत्र कालिका राजभर निवासी महुआ मुरारपुर थाना जहानागंज जनपद-आजमगढ़ सठियाव से कही भागने कि फिराक में है इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये आशीष राजभर उपरोक्त को आज दिनांक 07.01.2020 समय करीब 07.40 बजे  सठियाव ब्लाक गेट के पास से  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलाशी के दौरान एक अदद फिगंर प्रिंट स्कैनर मार्फो कम्पनी माडल नं0 MPHSE002A बरामद हुआ। अभियुक्त ने अपने ग्राहक सेवा केन्द्र महुआ मुरारपुर बाजार  स्थित दुकान से अपराध संचालित करने में प्रयोग किये गये लैपटाप एवं अन्य  इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद कराया।  
 आशीष राजभर से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि  महुआ मुरारपुर बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता हूं। तथा मैं अपने गांव व आस पास के अनपढ लोगो को  धोखे से पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेट करने के बहाने उनका  फिंगर स्कैन करा लेता था उसी बायोमेट्रिक से स्पाइस मनी डिजिटल पेमेन्ट के माध्यम से RBL बैक वैलेट में AEPS के माध्यम  से  उनके खातो से पैसा ट्रान्सफर कर लेता था। उसके बाद उस पैसे को स्पाइस मनी डिजिटल से अपने बैंक आफ इन्डिया के खाते में ट्रान्सफर कर निकाल लेता था। यह कार्य में लगभग 6 माह पूर्व से कर रहा हू। और अब तक करीब 2 लाख रुपये तक पैसा निकाल चुका है।  लोगो की पकड से बचने के लिये कुछ दिनो से फरार चल रहा था।  तथा अपने घर वालो से अपने गुम होने की सूचना थाने पर दर्ज कराना चाहता था। 


और नया पुराने