अवैध शराब व गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना तहबरपुर

  आज़मगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.01.2020 को प्रभारी थाना तहबरपुर देवानन्द मय हमराही व स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश कुमार सिंह, उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम के साथ सोफीपुर मे मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक क्रीम कलर की अल्टो कार है, जिस कार मे दो तश्कर अवैध गांजा व देशी शराब आदि लादकर लालगंज की तरफ से आ रहे है और यही सोफीपुर से बसही की तरफ माल सप्लाई करने के लिये लेकर जायेंगे इस सूचना पर विश्वास करके स्वाट टीम के प्रभारी व उपरोक्त हमराही कर्मचारीगण व मुखबिर खास के इशाारे पर समय 19.45 बजे सोफीपुर चैराहा के पास उक्त अल्टो गाडी को घेरा बन्दी करते हुये पकड लिया गया जिसमे उक्त गाडी मे सवार 1.सुनील यादव पुत्र बाबूराम यादव ग्राम कोठिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष पीछे सीट पर बैठा हुआ दोनो जांघो से बीच मे एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे इसके कब्जे से 16 किलो 500 ग्राम गांजा नाजायज बरामद हुआ तथा चालक, 2. इन्द्रेस यादव पुत्र रामदरश यादव ग्राम बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद जनपद ,आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष के आगे बाये रखी सीट पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे 10 किलो गांजा नाजायज बरामद हुआ तथा गाडी के सीटो के नीचे व बीच की खाली जगह मे ग्यारह पेटी देशी शराब कुल 495 शीशी प्रत्येक मे 200उस कुल 99 लीटर देशी नाजायज शराब व कूट रचित नकली स्टीकर रैपर हरा,ओरेंज कलर व लाल रंग का कुल 4850 स्टीकर ,पीला व  हरा रंग का शीशियो का ढक्कन कुल 897 ,एक बण्डल क्यूआरकोड रैपर , एक बण्डल सेलो टेप , यूरिया खाद 1 किलो 500 ग्राम, नौसादर 550 ग्राम व एक अदद इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन बरामद की गयी तथा आरोपीगणो  को जुर्म मु.अ.स. 04/2020 धारा 255/420/467/468/471/272/273  भादवि व 60/63/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 51/63 कापीराइट अधिनियम व मु०अ०सं० 05/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अपराध मे गिरफ्तार किया गया । 

पंजीकृत अभियोग

1- मु.अ.अ. 04/2020 धारा 255/420/467/468/471/272/273 भादवि व 60ध्63ध्72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 51/63 कापीराइट अधिनियम। 
2- मु.अ.स. 5/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण

सुनील यादव पुत्र बाबूराम यादव ग्राम कोठिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32
इन्द्रेस यादव पुत्र रामदरश यादव ग्राम बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद जनपद  आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष

बरामद माल व गाड़ी का विवरण

 गांजा नाजायज कुल 26 किलो  500 ग्राम 
11 पेटी देशी शराब कुल 495 शीशी प्रत्येक शीशी 200 (कुल 99 लीटर देशी शराब नाजायज)
कूट रचित नकली स्टीकर रैपर हरा, ओरेंज कलर व लाल रंग का कुल 4850 अदद, 
पीला व हरा शीशियो का ढक्कन कुल 897
क्यूआर कोड रैपर-एक बण्डल
 एक बण्डल सेलो टेप
यूरिया खाद 1 किलो 500 ग्राम 
नौसादर 550 ग्राम , 
एक अदद, इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन
क्रीम रंग की अल्टो आर गाड़ी रजि0नं0 UP50R4601

गिरफ्तार करने वाले टीम

प्र0नि0 देवानन्द थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ मय हमराह
एसओजी प्रभारी श्री रत्नेश कुमार सिंह
उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम के कर्मचारीगण
और नया पुराने