जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: ब्यूरो

आजमगढ़ 08 जनवरी-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित एआरटीओ का स्पष्टीकरण लेने तथा पालीथीन जब्तिकरण की कार्यवाही में जीरो प्रगति के कारण ईओ निजामाबाद व मेंहनगर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि समिति बनाकर एक सप्ताह में यह आकलन करें कि अस्पतालों द्वारा अस्पताल का वेस्ट कितना निकलता है और जिस कम्पनी को साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट का ठेका दिया गया है, उससे मैच कर रहा है कि नही इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका/पंचायत को निर्देश दिये कि नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का निर्माण सामग्री अव्यस्थित ढ़ंग से पड़ा हो तो उस पर जुर्माना लगायें या उसे जब्त कर उसे नीलाम करें। साथ ही समस्त ईओ अपने संबंधित क्षेत्रों के 1-1 स्कूलों में जाकर पर्यावरण के बारे में बच्चों को जागरूक करें तथा पालीथीन के उपयोग को रोकने के लिए सघन अभियान चलायें और जुर्माना लगायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीएफओ अयोध्या प्रसाद, समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

और नया पुराने