राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत रिपेयर एण्ड मेटेंनेस सेण्टर का उद्घाटन।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आजमगढ़।
आजमगढ़ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खंड ठेकमा मे कुल चार रिपेयर एण्ड मेटेंनेस सेण्टर का उद्घाटन जिला मिशन प्रबन्धक सच्चिदानंद सिंह द्वारा किया गया। 
डीसी एनआरएलएम बीके मोहन ने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड ठेकमा मे 70 लाख सोलर योजना संचालित है, योजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के समस्त पंजीकृत विद्यार्थिंयो को अनुदानित दर पर सोलर स्टडी लैम्प उपलब्ध कराया गया है। योजना अन्तर्गत अब तक कुल 35000 लैम्पो का वितरण किया जा चुका है। उक्त योजना आई0आई0टी0 बाम्बे के तकनीकी सहयोग, भारत सरकार के नवी एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय, ई0ई0एस0एल0 व उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त सहयोग से संचालित हो रही है।
योजनान्तर्गत वितरित सोलर लैम्पो के मरम्मत हेतु जनपद के विकास खण्ड ठेकमा मे कुल 12 रिपेयर एंड मेटेंनेंस सेंटर खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके तहत 6 सेंटर पूर्व मे खोले जा चुके है एवं 4 सेंटरो का उद्घाटन ग्राम जिवली, दुलारगंज, पुरसुडी एवं गोर्साइं की बाजार मे जिला मिशन प्रबन्धक द्वारा किया गया। 
उक्त रिपेयरिंग सेण्टरो का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की दीदीयो द्वारा किया जा रहा है। योजनान्तर्गत लैम्पों का निर्माण कराकर समूह की दीदीयों के हुनर को बढाया गया है। योजना से जहां समूह की दीदीयो को रोजगार के साथ साथ उनके आय मे वृद्धि हुई है, वहीं बच्चो को पढाई हेतु सोलर लैम्प भी प्राप्त हुआ है।
और नया पुराने