एक महीने की छुट्टी पर घर आये आर्मी जवान की अचानक सीने में दर्द होने से मौत।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

27 वर्षीय जवान की अचानक सीने में दर्द होने से मौत।


सगड़ी।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीन मोहम्मदपुर गांव निवासी प्रिंस शर्मा पुत्र श्याम नरायन उम्र 27 साल की अचानक सीने में दर्द होने से आर्मी जवान कि मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीन मोहम्मदपुर भतखौर गांव निवासी प्रिंस शर्मा पुत्र श्याम नरायन उम्र 27 साल जो 1 महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था। छुट्टी खत्म होने के बाद जमीनी  विवाद को लेकर दोबारा 15 दिन की छुट्टी और लेकर घर पर रुका हुआ था। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह समय लगभग 4:30 बजे के करीब अचानक सीने में दर्द होने लगा घरवालों ने प्राइवेट गाड़ी से तत्काल प्रिंस को लेकर आजमगढ़ सदर अस्पताल गये। वहां डॉक्टरों द्वारा बताया कि इनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी है। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। प्रिंस की शादी 2 साल पहले मीनू शर्मा  नेवादा गांव थाना तहबरपुर से हुआ था। सन् 2015 में प्रिंस ने आर्मी ज्वाइन की थी। चार बहनों व दो भाइयों में सबसे बड़े थे। 
वही 4 बहनों में एक बहन की शादी हो चुकी है और एक भाई व तीन बहनों की शादी अभी तक नहीं हुई है। भाई प्रियांशु , बहन प्रियंका, प्रेमिका, प्रतिमा, प्रीति,सहित माता- पिता का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। वही परिजनों द्वारा जीयनपुर कोतवाली में किन कारणों से मौत हुई है कि तहरीर जीयनपुर कोतवाली में दिया गया। पुलिस ने आर्मी जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जैसे ही शव पीएम के बाद घर पहुंचा आसपास के लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी वही सभी के आखों में आसूं छलक पड़े। शव का अंतिम संस्कार दोहरीघाट के मुक्ति धाम पर किया जायेगा। और आर्मी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
और नया पुराने