मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने की जांच।
सगड़ी।
सगड़ी जीयनपुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर अजमतगढ़ मार्ग पर स्थित सुखपुर मसोना स्थित घर में साड़ी के सहारे विवाहित महिला फांसी लगाकर लटकी पड़ी हुई थी और उसका पैर जमीन से लगा हुआ था। पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पिता के आरोप पर पति सास ससुर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी (20) वर्ष पुत्री रामसरन निवासी नहरूमपुर थाना महाराजगंज का प्रेम विवाह जून माह में गोवर्धन (21) वर्ष पुत्र खरपत्ततू से हुआ था।
मृतिका मुन्नी के पिता रामशरण ने बताया कि उसके पति गोवर्धन की सूचना पर रिश्तेदार ने पुत्री के मौत की खबर दी।
वही जीयनपुर कोतवाल विमलेश मौर्य व क्षेत्राधिकारी सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम आजमगढ़ को बुलाया गया प्रभारी गिरीश चंद विजय व रमा शंकर ने मृत का के पास से नमूना एकत्रित कर सैंपल के लिए भेजा।
पिता रामशरण ने आरोप लगाया कि विगत 15 दिनों से उसकी पुत्री ने बताया कि पति के द्वारा दहेज में 1 लाख रुपए व बुलेट गाड़ी की मांग की जा रही थी जिसको लेकर 1 सप्ताह पूर्व पुत्री को मारा पीटा गया था सूचना पर पिता ने पहुंचकर उसके पति गोवर्धन को समझाया था।
वही गोवर्धन के पिता खरपत्ततू इंडेन गैस कंपनी में ट्रक चलाने का कार्य करता है और अपनी पत्नी दुलारी के साथ गोरखपुर में ही रहता है ।
मृतिका के पिता के आरोप पर जीयनपुर पुलिस ने पति गोवर्धन ससुर खरपत्ततू और सास दुलारी देवी के ऊपर धारा 498 304b 3 /4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया।