होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये के लिए डीएम और एसपी ने लोगों संग की बैठक।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 06 मार्च -- होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली का त्यौहार लोगों को आपस में जोड़ने का त्यौहार है। होली का त्यौहार आपसी भेद-भाव को दुर कर आपसी भाई-चारा को बढ़ावा देता है। उन्होने कहा कि किसी भी त्यौहार को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने मे समाज की आन्तिरक सामाजिक शक्तियाॅ की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी लोग संास्कृतिक परम्परा को बनाये रखे। हमारे देश में विभिन्न धर्मो के लोग रहते है, और अपने पूर्वजों एवं रिति-रिवाजों के अनुसार अपने त्यौहारो को मनाते है। हमारा देश मुसतरखा तहजीब सिखाता है। उन्होने कहा कि होली के त्यौहार को खुशी से शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नही है। इसमें खाने से पहले हाथ धुलते रहे, सड़ी-गली चीजें न खाये और मांस से परहेज करे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि प्रणित श्रीवास्तव व ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिए कि शहर क्षेत्र में साफ-सफाई कराये और पानी की प्र्याप्त व्यवस्था हो, पानी की कही कोई समस्या न हो।

इसी क्रम में पुलीस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार में कम उम्र के लड़के शराब, गाली-गलौज करते पाये जाते है। उन्होने कहा कि बच्चों को समझाये कि होली को मिल-जुल कर खुशपूर्वक शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये। 
उन्होने अपील किया कि होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये इस तरह का कोई कार्य न करे, जिससे शान्ति भंग हो। जो भी व्यक्ति होली के त्यौहार में रंग नही खेलता हो तो उसे परेशान न करें। उन्होने बताया कि पुलिस बल की प्र्याप्त व्यवस्था की गयी है। 
इस अवसर पर नगर क्षेत्र के सम्भ्रान्त/गणमान्य लोगों द्वारा विचार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एएसपी सिटी ईलामारन, एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रावेन्द्र सिंह, अधि0 अभि0 विद्युत वितरण खण्ड प्रथम अरविन्द सिंह, अधि0 अधिकारी नगरपालिका आजमगढ़ सहित शहर क्षेत्र के सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

और नया पुराने