आज़मगढ़।
आजमगढ़ 06 मार्च -- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चिन्हांकित किये गयेे दिव्यागंजनों को विकास खण्ड सठियांव में कैम्प के माध्यम से 50 ट्राईसाईकिल, 02 व्हीलचेयर, 15 जोड़ी बैसाखी, 06 कान की मशीनका वितरण किया गया एवं 28 नये लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उनके आवेदन पत्र पूर्ण कराये गये ।
इस अवसर पर दिव्यांगजनो ंको संबोधित करते हुए जे0पी0सिंह, उपनिदेशक/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ मण्डल आजमगढ़ द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा उपस्थित दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के पम्पलेट्स वितरण किये गये जिससे वे योजनाओं का लाभ उठा सकें। दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0कार्ड (यूनिकआई0डी0कार्ड) बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें अवगत कराया गया कि ये कार्ड आधारकार्ड के तरह ही होगा इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों के हितार्थ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे यह कार्ड पूरे भारतवर्ष में मान्य है। यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा सभी पात्र दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन पेंशन एवं उपकरण उपलब्ध कराये जा रहें है। खण्डविकास अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी भी दिव्यांगजनों को जागरूक करते हुए बताया कि विकास खण्ड स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस की सघन समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जा रही है ।
इस अवसर पर जे0पी0सिंह उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र राजभर वरिष्ठ कार्यकर्ता (भा0ज0पा0), बच्चा सिंह मण्डल अध्यक्ष प्रधानसंघ एवं धर्मदेव भारती वरिष्ठसहायक आदि उपस्थित रहे।
----------------------
आजमगढ़ 06 मार्च -- जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि पोषण को अभियान के रूप में स्थापित करने के लिए 08 से 22 मार्च 2020 तक जनपद में पोषण पखवारा मनाया जाएगा। उन्हाने बताया कि पखवारे के तहत 5-6 विभाग मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इसे जनता के बीच जन आंदोलन के रूप में लेकर आएंगे।
इसके तहत महिलाओं के साथ-साथ पुरुष सहभागिता को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें अन्य विभाग जैसे स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम विकास, उद्यान विभाग सभी मिलकर कार्यक्रमों के आयोजन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पखवारा के दौरान रैलियों का आयोजन किया जाएगा, पोषण शपथ दिलाई जाएगी, साइकिल रैली निकाली जाएगी, चैपालें लगेगी, गृह भ्रमण कर वंचित परिवारों तक पहुंच बनाई जाएगी। इस दौरान लोगों से मिलकर उन्हें पोषण के बारे में परामर्श दिया जाएगा। प्रत्येक ब्लाक स्तर पर आयोजन होगे। जिलाधिकारी के निर्देश के तहत तिथिवार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 08 मार्च को पोषण शपथ के रूप में जिलाधिकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।
पोषण पखवारे में गतिविधियों का फोकस वंचित परिवारों तक पहुंच बनाना है। इसके लिए गृह भ्रमण को पखवारे का आधार बनाया गया है। भ्रमण के दौरान परिवार के वरिष्ठ सदस्यों जैसे पुरुष, बुजुर्ग सदस्य, मां, सास आदि से जरूर सम्पर्क किया जाएगा। सामुदायिक बैठकों या गृह भ्रमण के दौरान ऊपरी आहार और उसकी गुणवत्ता के बारे में बताया जाएगा। पखवारे का आयोजन आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ति्रयों को संदेश देना कि पखवारे का फोकस परामर्श देना है, न कि मात्र गतिविधियों का आयोजन करना।