चंदौली में कोरोना से निजात दिलाने की मुहिम जनता कर्फ्यू को जनसमर्थन चरम पर।

चंदौली।

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव

जनपद चंदौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष अपील कोरोना संक्रमण से बचाव को 22 मार्च के जनता कर्फ्यू का असर चरम पर है। सुबह 7 बजे से ही जनपद के समस्त बाजारों सहित ग्रामीण इलाकों तक व्याप्त सन्नाटा एवं सुनसान गलियां जनसमर्थन की छाप छोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखीं। 
पुलिस प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मुद्रा में रहा और इस महामारी से निजात दिलाने की मुहिम में सरकार के कदम से कदम मिलाकर मुहिम को सार्थक करने में कोई कसर नहीं रखी। जनप्रतिनिधियों से लेकर सम्भ्रांतजनो ने प्रधानमंत्री की अपील को सर आंखों पर लिया। सच ही है जिस भी मुहिम में सरकार को जन समर्थन मिलता है, उस मुहिम को सार्थक रूप मिलने में कोई रुकावट नही आती है। 
जिला अस्पताल से लेकर, जनपद के मुख्य मार्केट में इक्का दुक्का वाहन एवं हाइवे पर एकाक वाहनों के अतिरेक व्याप्त है सिर्फ....सन्नाटा।
और नया पुराने