लखीमपुर खीरी।
रिपोर्ट: श्याम सिंह
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ सहित पूरे जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जनता कर्फ्यू को लेकर एक दिन पहले ही जिले में तैयारियां पूरी नजर आईं। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरह सफल नजर आने की उम्मीद है। इसके लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। शहरी व ग्रामीण सभी इलाकों में अधिकारियों की टीम लगातार जायजा लेगी। इससे पहले व्यापारियों से लेकर विभिन्न प्रकार के कारोबारियों तथा निजी कार्यालयों के संचालकों ने तय किया कि वे सब अपने-अपने प्रतिष्ठान व कार्यालय रविवार को पूरी तरह बंद रखेंगे।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शुरू की गई मुहिम अब परवान चढ़ने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च के लिए किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान को देखते हुए जिले में सभी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी होती दिखीं। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ही आदेश जारी कर सभी सरकारी अस्पतालों में सामान्य इलाज को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था। इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों में भी सभी कार्य दो अप्रैल तक स्थगित करते हुए सभी जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में भी अघोषित अवकाश लागू कर दिया था। इस बीच राज्य सरकार द्वारा राजकीय बसों का संचालन 22 मार्च को स्थगित रखने व रेल मंत्रालय द्वारा तमाम ट्रेनों का संचालन रोक दिए जाने का असर भी एक दिन पहले ही देखने को मिला।
आज 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में गोला गोकर्ण नाथ (छोटी काशी) के सभी नागरिकों के द्वारा इस जनता कर्फ्यू का समर्थन मिला और सभी लोग घर ही रहे । इस समर्थन में हम सभी नगर वासी, मोहल्ला वाशियों की तरफ से सभी उन कर्मचारियों को जैसे चिकित्सक, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मियों को बहुत बहुत धन्यवाद जो इस महामारी को रोकने के लिए कटबद्ध खड़े है।एवं हम सभी के लिए सुरक्षा कवच बने है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी में जनता कर्फ्यू का दिखा असर शहर में पसरा सन्नाटा। स्टेशन व बसअड्डे पर पसरा रहा सन्नता जनता कर्फ्यू के बाद सड़कों पर नजर नही आ रहे लोग बाजारों में मॉल, दुकाने, व पेट्रोल पम्प भी बन्द कोरोना से बचने के लिए घरों में कैद हुए लोग, गोला के अंतर्गत अलीगंज कस्बे में दिखा नरेन्द्र मोदी की अपील का व्यापक असर जनता कर्फ्यू का पब्लिक ने शत प्रतिशत समर्थन कर कोरोना से जंग जीतने में सहयोग प्रदान किया। पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से जनता कर्फ्यू में किसी को असुविधा न हो इसलिए सहयोग दे रही है। ऐसा ही मितौली व औरंगाबाद कस्बे में दिखा दुकानें बंद सड़को पर पसरा सन्नाटा कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन मितौली कस्बे में दुकानें बंद गांवो की गली-मकानो की भी दुकाने बन्द सड़को पर पसरा सन्नाटा किसानों ने भी सभी कामकाज किये ठप्प। ऐसा ही दिखा पलिया कलां में सिनेमा चौराहे पर कर्फ्यू का दिखा असर शहर में पसरा सन्नाटा। मिल रोड पर इक्कादुक्का गन्ने के वाहन चीरते सन्नाटा दुधवा रोड पूरी तरह कर्फ्यू की छांव मे निघासन रोड बंद सडको व बस अड्डे पर पसरा सन्नटा जनता कर्फ्यू के बाद सड़कों पर नजर नही आ रहे लोग बाजारों में, दुकाने, व पेट्रोल पम्प भी बन्द कोरोना से बचने के लिए घरों में कैद हुए लोग, जिला मुख्यालय की सड़कें ग्राहकों, स्थानीय नागरिकों व यात्रियों की कम आवक के चलते सन्नाटे में डूबी दिखाई पड़ी। दिन सन्नाटे का माहौल रहा। जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही यहां जनता कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। निश्चित रूप से हम सब रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर जनता कर्फ्यू का समर्थन करेंगे। जनमानस जनता कर्फ्यू के समर्थन में है। मेरी एक दुकानदार से बात हुई तब उन्होंने ने बताया प्रतिष्ठान रविवार को पूरी तरह बंद रहेगा। इसके एवज में कर्मचारियों का कोई मानदेय नहीं काटा जाएगा। इस बीच इसी तरह का जज्बा अन्य व्यापारियों तथा प्रतिष्ठान संचालकों ने भी दिखाया है। उधर, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जनता कर्फ्यू के दौरान पर्याप्त सतर्कता बरतने की तैयारी दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहेगी। सभी स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जाएगी। आम जनता को सिर्फ घरों में रहकर अपना सहयोग करना है। कर्फ्यू में सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगा दी गई है।जनता कर्फ्यू का समर्थन देखने को मिला जहाँ पर जगह जगह सन्नाटा रहा लोगों ने कोरोना वायरस को हराने को लेकर जनता कर्फ्यू का किया सम्मान। हर जगह की सीमाएं को सील किया गया। और साथ ही पुलिस जगह जगह पर गश्त करके लोगों को समझा रही है। कि बहुत ज्यादा एमरजेंसी हो तो निकले अन्यथा नही कोरोना को हराना है नही । कोरोना को हराना है देश को बचाना है।