मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
व्यपारियो के साथ कि बैठक ।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील पर उप जिलाधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी द्वारा अधिकारियों और व्यापारियों नगर पंचायत के सम्मानित लोगों के साथ बैठक कर कोरोना से बचने के लिए विभिन्न उपाय और सुझाव मांगते हुए कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा कोरोना को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है एवं दुष्प्रचार से बचते हुए भ्रम न फैलाएं एवं जनता कर्फ्यू का सभी लोग भली-भांति पालन करें। रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात्रि को 10:00 बजे तक अपने घर में रहेेेे। जो भी जरूरी सामान है उसे आज ही खरीद ले बल्कि यह नहीं कि भंडारण कर ले। खाने पीने के लिए कुछ जरूरी सामानों को घर में जरूर खरीद कर रख ले।जिससे करोना को मारा जा सके।उप जिलाधिकारी सगड़ी ने कहा कि स्थिति यह है कि लोग इधर उधर की अफवाहें फैला रहे हैं जो ठीक नहीं है। ऊपर से आप सभी लोग भीड़-भाड़ एरिया में न जाय और ऐसे व्यक्तियों के बारे में अधिकारियों को तत्काल सूचित करें जो कोरोना से पीड़ित हैं या बाहर से आपके गांव कस्बा घर आए गए हो ऐसे लोगों के बारे में तत्काल सूचना दें जिससे उनका इलाज संभव हो सके और इस महामारी से बचा जा सके। वही व्यापारियों और अधिकारियों से उन्होंने कोरोना से जागरूक करने के लिए लोगों को सुझाव भी मांगे और सहयोग भी करने का कहा। इस दौरान लोगों ने बाजारों में सैनिटाइजर एवं मास्क अधिक दामों पर बिकने की भी शिकायत की जिस पर उन्होंने तत्काल रोक लगाने की बात कही और ऐसे दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर आदि से लोगों को जागरूक किया जाए । रविवार को लोग अपने घरों में रहे जिससे करोना वायरस को फैलनेे से रोका जा सके। इस दौरान तहसीलदार सगड़ी हेमंत कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष पारसनाथ सोनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार,एस आई अशोक कुमार पान्डेय,उमा प्रसाद, आलोक चौरसिया, अश्विनी कुमार, सुनील सोनी,एस आई मदन पटेल, हिमांशु जायसवाल, डब्लू गुप्ता, सूरज जायसवाल, संतोष कुमार, आदि रहे।