मण्डलायुक्त, डीआईजी ने आलाधिकारियों संग की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। आज दिनांक 01.04.2020 को डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे एवं मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी महोदया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार, जनपद बलिया में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद के अन्य अधिकारीगणों के साथ बैठक की गयी। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा मीडिया से अपील की गयी कि वह जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री के निर्धारित मूल्यों को प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करें एवं अगर कहीं पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचा जा रहा हो तो डायल 112 ,जिला कन्ट्रोल रूम ,सीएम हेल्पलाइन पर सूचित करें डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे  द्वारा बताया गया कि जनपद में जमाखोरी, कालाबाजारी की कोई शिकायत प्राप्त होने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। 
डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र व मण्डलायुक्त महोदया द्वारा लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल(Social gathering) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गयी और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है। 
उक्त के पश्चात डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे एवं मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल श्रीमती कनक त्रिपाठी महोदया द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग (01 मीटर दूरी) बनाये रखते हुए जनपद बलिया में पुलिस एवं जनसहयोग द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराये गये खाद्य सामग्री, 20 कि0ग्रा0 का पैकेट जिसमें (05 कि0ग्रा0 आटा, 05 कि0ग्रा0 चावल, 02 कि0ग्रा0 नमक, 05 कि0ग्रा0 आलू, 02 कि0ग्रा0 दाल, 01 कि0ग्रा0 सरसो तेल) आवश्यक खाद्य सामग्री को 100 लोगों से अधिक गरीबों, मजलूमों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, भीक्षावृत्ति एवं दिव्यांगो को कतारबद्ध रुप से गोल घेरो में खड़ा कराकर वितरित किया गया। उक्त के अतिरिक्त जनपद बलिया में बाहर से आये हुए लोगों के लिए बनाये गये शेल्टर होम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी महोदया एवं डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद बलिया के पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया गया।
और नया पुराने