जिलाधिकारी की उपस्थिति में सभी को खाद्यान्न का वितरण कराया गया।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी, आज़मगढ़।

आजमगढ़ 22 अप्रैल-- कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लाकडाउन की अवधि में आज जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुहल्ला कालीनगंज, दलालघाट के सामने पैदल जाकर एक विशिष्ट वर्ग के लोगों की समस्याएं पूछा गया कि राशन कार्ड है या नही, आधार कार्ड है या नही, घर में राशन है या नही तथा अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही। वहाॅ पर उपस्थित विशिष्ट वर्ग के लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी की उपस्थिति में सभी को खाद्यान्न का वितरण कराया गया।
इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड --सठियाव-- के ग्राम समेदा में थर्ड जेण्डर के बस्ती में घूमकर उनकी समस्याएं पूछी गयी तथा उनको अपनी उपस्थिति में राशन का वितरण कराया।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

और नया पुराने